जमशेदपुर: टाटा स्टील की बिजली महंगी होगी. इसको लेकर टाटा स्टील (जमशेदपुर क्षेत्र में आम ग्राहकों को सप्लाइ करने वाली कंपनी) का एक प्रस्ताव झारखंड विद्युत नियामक आयोग को दिया गया है, जिस पर शुक्रवार को जन सुनवाई पूरी की गयी.
जन सुनवाई बिजली की कीमत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है, जिसका विरोध भी हुआ. प्रस्ताव में वर्ष 2012-13 से लेकर 2015 तक के लिए नया टैरिफ दिया गया है. नया टैरिफ लागू होने के साथ ही उपभोक्ताओं से एरियर राशि भी किस्तों में वसूली जायेगी. इससे विद्युत का उपयोग करने वाले हर इलाके के लोग प्रभावित होंगे.
रेट बढ़ाना जरूरी
टैरिफ को रिवाइज नहीं किया गया तथा रेट नहीं बढ़ाया गया तो मुश्किल हो जायेगी. हम लोगों ने रेट बढ़ाने का आवेदन दिसंबर 2012 में ही दिया था. इस टैरिफ पर अभी प्रक्रिया शुरू हुई है.अगर रेट नहीं बढ़ाया गया, तो कंपनी चला पाना मुश्किल हो जायेगा.
शरद कुमार, जीएम जुस्को