14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन तय करे, कहां हाेगी सभा : एमइएम

जमशेदपुर : मुसलिम एकता मंच के बाबर खान, फिरोज खान, आफताब अहमद सिद्दकी, जकी अजमल सोनू, सनाऊल्ल्ह अंसारी, शेख बदरूद्दीन, शाहनवाज अहमद ने एसडीआे काे संयुक्त रूप से पत्र लिखकर रविवार काे शाम चार बजे से मानगाे गांधी मैदान में इंसाफ महासभा की इजाजत मांगी है. वक्ताआें ने कहा कि 27 अप्रैल काे रैली कि […]

जमशेदपुर : मुसलिम एकता मंच के बाबर खान, फिरोज खान, आफताब अहमद सिद्दकी, जकी अजमल सोनू, सनाऊल्ल्ह अंसारी, शेख बदरूद्दीन, शाहनवाज अहमद ने एसडीआे काे संयुक्त रूप से पत्र लिखकर रविवार काे शाम चार बजे से मानगाे गांधी मैदान में इंसाफ महासभा की इजाजत मांगी है.

वक्ताआें ने कहा कि 27 अप्रैल काे रैली कि इजाजत मांगी गयी थी. जिसके संबंध में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है. एसडीआे जल्द इजाजत प्रदान करें, ताकि आगे की तैयारियां शुरू की जा सके. प्रशासन काे यदि इंसाफ महासभा के लिए स्थल उपयुक्त नहीं लगता है ताे वह तय कर दे कि सभा कहां हाेगी. सभा की इजाजत नहीं है ताे मुख्यमंत्री आवास या फिर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना की इजाजत प्रदान की जानी चाहिए. वे सभा-धरना के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री काे मांग पत्र साैंपना चाहते हैं.

इस मामले में थाना से रिपाेर्ट मांगी गयी है, जिसकी प्रतिक्षा है. रिपाेर्ट आने के बाद ही इस पर आगे काेई बात हाेगी.
मनाेज कुमार रंजन, एसडीआे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें