जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में महज 10 यूनिट ब्लड का स्टॉक बचा है. यह स्थिति लगातार दूसरी बार बनी है. अप्रैल में भी अस्पताल के स्टॉक में महज 17 यूनिट ब्लड बचा था. ब्लड बैंक प्रबंधन का कहना है कि गरमी के कारण ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित नहीं हो पा रहे.
जिसका असर बैंक के स्टॉक पर पड़ा है. डॉ वीवीके चौधरी ने कहा कि शीघ्र ब्लड संग्रह करने की तैयारी चल रही है. गरमी का आखिरी समय चल रहा है अब धीरे-धीरे ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित होंगे जिससे स्टॉक संतुलित रहेगा.
एमजीएम ब्लड बैंक से रोजाना औसतन 10 यूनिट ब्लड मरीजों को मुहैया कराया जाता है, लेकिन अभी स्टॉक में महज 10 यूनिट ब्लड होने के कारण बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. ब्लड के लिए एमजीएम अस्पताल के मरीज फिलहाल रेड क्रास सोसाइटी और जमशेदपुर ब्लड बैंक पर निर्भर हैं. दोनों ही जगहों पर ब्लड का स्टॉक ठीक है. किल्लत यहां नहीं है.