पिठोरिया घाटी में खड़े ट्रक से टकरायी कार
Advertisement
पश्चिम सिंहभूम के पूर्व सिविल सर्जन की मौत
पिठोरिया घाटी में खड़े ट्रक से टकरायी कार जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के एसीएमओ डॉ योगेश्वर राम की रविवार को रांची के पास पिठोरिया घाटी में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह कार से पतरातू से रांची की ओर आ रहे थे. रास्ते में एक खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गयी. डॉ […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के एसीएमओ डॉ योगेश्वर राम की रविवार को रांची के पास पिठोरिया घाटी में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह कार से पतरातू से रांची की ओर आ रहे थे. रास्ते में एक खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गयी. डॉ राम पश्चिम सिंहभूम के सिविल सर्जन रह चुके थे.
बताया जाता है कि डॉ राम शनिवार को दोपहर में बस से टाटा से रांची गये थे. उसके बाद हजारीबाग स्थित अपने घर जाने वाले थे. इस बीच वह पतरातू की ओर गये और वहां से वैगन आर कार (जेएच01सी-8621) से रांची की ओर आ रहे थे. रविवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे पिठोरिया घाटी में राढहा पुल के पास उनकी कार खड़े ट्रक (जेएच10एफ-7737) में पीछे से टकरा गयी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया. घटना की सूचना पाकर पिठोरिया थाने के एसआइ विकास कुमार मौके पर पहुंचे. करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद गाड़ी में फंसे डॉ राम व चालक को बाहर निकाल कर रिम्स भेजा गया जहां चिकित्सकों ने डॉ राम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गाड़ी डॉ योगेश्वर राम चला रहे थे. चाईबासा में सिविल सर्जन के पद पर रह चुके डॉ राम मानगो में अकेले रहते थे. शनिवार को दो दिन की छुट्टी लेकर घर जा रहे थे. उनको दो बेटियां व एक बेटा है. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.
आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के अध्यक्ष डॉ उमेश खां, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने डॉ राम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
शनिवार को हजारीबाग जाने के लिए निकले थे डॉ याेगेश्वर राम
वर्तमान में पूर्वी िसंहभूम के एसीएमआे पद पर थे कार्यरत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement