Advertisement
10 दिन में बिना हेलमेट वालों ने भरा 12.6 लाख जुर्माना
सबसे ज्यादा वसूली िबष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस ने की जमशेदपुर. यातायात पुलिस ने हेलमेट जांच अभियान में 10 दिनों में 12 लाख 63 हजार 780 रुपया जुर्माना वसूला गया. 16 अप्रैल को जांच अभियान शुरू हुआ. बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस ने सबसे ज्यादा 3,03,500 रुपये वसूले. साकची ट्रैफिक थाना 2,98,200 रुपये जुर्माना वसूल कर दूसरे और जुगसलाई […]
सबसे ज्यादा वसूली िबष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस ने की
जमशेदपुर. यातायात पुलिस ने हेलमेट जांच अभियान में 10 दिनों में 12 लाख 63 हजार 780 रुपया जुर्माना वसूला गया. 16 अप्रैल को जांच अभियान शुरू हुआ. बिष्टुपुर ट्रैफिक पुलिस ने सबसे ज्यादा 3,03,500 रुपये वसूले. साकची ट्रैफिक थाना 2,98,200 रुपये जुर्माना वसूल कर दूसरे और जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस 2, 46,770 रुपये वसूल कर तीसरे पर रहा. वहीं सबसे कम जुर्माना की राशि गोलमुरी ट्रैफिक थाना ने 1,70,100 रुपये वसूली की.
किस थाना क्षेत्र में कितनी वसूली
साकची Rs 2,98,200
बिष्टुपुर Rs 3,03,500
गोलमुरी Rs 1,70,100
मानगो Rs 2, 45,210
जुगसलाई Rs 2, 46,770
कुल Rs 12,63, 780
पुलिसकर्मियों को लगानी पड़ रही दौड़. शहर में हेलमेट जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस को बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को रोकने के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है. मंगलवार को बागे जमशेद के पास ट्रैफिक को बाइक सवार चालकों को दो पहिया के पीछे दौड़ना पड़ा. कई बाइकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. ट्रिपल राइटिंग करते एक चालक को पकड़े जाने पर कागजात दिखाने पर ट्रैफिक पुलिस को कुछ सूझ नहीं रहा था. उक्त चालक का पूरा कागजात खराब था. मंगलवार को शहर के सभी यातायात थाना क्षेत्रों में दोपहर और शाम में हेलमेट जांच अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement