खड़ंगाझाड़. बस स्टैंड के समीप दुर्घटना, गाड़ी छोड़ भागा चालक
Advertisement
गैस सिलिंडर से चल रहा वैन पलटा, बाल-बाल बचे 17 बच्चे
खड़ंगाझाड़. बस स्टैंड के समीप दुर्घटना, गाड़ी छोड़ भागा चालक जमशेदपुर : सोमवार की सुबह शिक्षा निकेतन के 17 बच्चों को स्कूल ले जा रहा वैन टेल्को के खड़ंगाझाड़ बस स्टैंड के पास पलट गया. वैन में बच्चों को फंसा छोड़ ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला. संयोग […]
जमशेदपुर : सोमवार की सुबह शिक्षा निकेतन के 17 बच्चों को स्कूल ले जा रहा वैन टेल्को के खड़ंगाझाड़ बस स्टैंड के पास पलट गया. वैन में बच्चों को फंसा छोड़ ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला. संयोग था कि किसी भी बच्चे ज्यादा चोट नहीं आयी. दो बच्चे के हाथ में मामूली जख्म आया जिन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया. स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल के मुताबिक वैन में एलकेजी, यूकेजी, पहली अौर दूसरी क्लास के बच्चे सवार थे. तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खोया : जिस जगह पर घटना घटी वहां तीखा मोड़ है. समय पर बच्चे को स्कूल पहुंचाने की जल्दी में ड्राइवर तेजी से गाड़ी चला रहा था. मोड़ पर गाड़ी पर से उसका नियंत्रण खो गया जिससे वैन पलट गया.
प्रिंसिपल पहुंचे, बच्चों की खोज-खबर ली : घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. दो बच्चों को अस्पताल भेजे जाने की जानकारी मिलने पर वे वहां भी पहुंचे. जब तक बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गये थे. घटना स्थल पर अन्य शिक्षक-शिक्षिका भी पहुंच गये थे. तब तक बच्चों के टाटो मोटर्स प्रबंधन की ओर से स्कूल ले जाकर छोड़ दिया गया था. स्कूल पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों से बात की. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर स्कूल बुलाया अौर बच्चे को घर ले जाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement