Advertisement
डिमना लेक: 20 कदम की दूरी पर बैठे सुरक्षाकर्मी बचाव में नहीं आया, पुलिस का जवान बता प्रेमी युगल की पिटाई, छिनतई
जमशेदपुर: डिमना लेक में महिला मित्र के साथ घूम रहे बिरसानगर विजया गार्डेन निवासी टी झा की दो युवकों ने पिटाई कर तीन हजार रुपये, सोने की चेन, मोबाइल छीन लिया. स्वयं को पुलिस का जवान बताने वाले दोनों युवक काले रंग की पल्सर पर सवार थे. युवकों ने मुंह में रुमाल बांध रखा था. […]
जमशेदपुर: डिमना लेक में महिला मित्र के साथ घूम रहे बिरसानगर विजया गार्डेन निवासी टी झा की दो युवकों ने पिटाई कर तीन हजार रुपये, सोने की चेन, मोबाइल छीन लिया. स्वयं को पुलिस का जवान बताने वाले दोनों युवक काले रंग की पल्सर पर सवार थे.
युवकों ने मुंह में रुमाल बांध रखा था. युवकाें ने युवती को भी दो-तीन डंडे लगाये. घटना स्थल से 20 कदम की दूरी पर बैठा सुरक्षाकर्मी मोबाइल फोन पर व्यस्त था. वह बीच-बचाव के लिए भी नहीं आया. सुरक्षाकर्मी को जानकारी देने पर उसने युवक-युवती को डिमना लेक में मोबाइल लेकर व चेन पहनकर नहीं आने की नसीहत दे डाली. बाद में पीड़ित युवक और युवती ने हलुदबनी ओपी प्रभारी को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने युवक द्वारा बताये हुलिया के अनुसार युवकों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
ईंटभट्ठा से आगे हुई घटना
बारीडीह विजया गार्डेन निवासी टी झा गम्हरिया की एक कंपनी में काम करते हैं. सोमवार को वह बाइक से अपनी महिला मित्र को डिमना लेक पहुंचे. ईट भट्ठा से आगे बढ़ने पर उनकी बाइक को पल्सर पर सामने से आ रहे दो युवकों ने रोका. स्वयं को पुलिस बताने वाले युवकों ने लेक में लड़की लेकर घुमने का विरोध किया. युवकों ने टी झा से चेन और उसकी महिला मित्र के पर्स से तीन हजार रुपये छीन लिये व फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement