टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच मेगा ब्लॉक के कारण तीन दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं. टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रेल मंडल अंतर्गत कई जगहों पर कार्य चल रहा है जिसमें करीब दो हजार लोग कार्य लगे हुए हैं.
अादित्यपुर में लगाये जाने वाले गार्डर की लंबाई 76 मीटर है. यह 32 टन वजन के लिए फिट है. इस गार्डर का वजन लगभग 600 टन के बराबर है. इसे मैनुअल तरीके से खींच कर तीन मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दोनों पीलर से मिलाना है. उन्होंने बताया कि थर्ड लाइन के आरओबी के बनने के बाद प्रत्येक मालगाड़ी को कम से कम एक घंटे की बचत होगी. यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी आसानी होगी. मेगा ब्लाॅक का काम चीफ इंजीनियर उपेंद्र गोयल की देख रेख में हो रहा है. इनके साथ दीपक राय, एके श्यामल सहित अन्य विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं.