उन्होंने आरोप लगाया कि कॉमन वेल्थ गेम्स में सरकार ने जिन्हें ब्लैक लिस्टेड किया वैसे लोग दूसरे नाम व फॉर्म से झारखंड मोमेंटम में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का काम मिल गया. डॉ कुमार ने आरोप लगाया कि उत्तर पूर्वी भारत से संबंधित मामलों के राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह के सचिव एसपी सिंह को 21 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है. इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आये है. संवाददाता सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, प्रदेश महासिचव अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी, पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष शनि शिंकू, नगर महिला कार्यकारी अध्यक्ष अर्पणा गुहा समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
केंद्र व राज्य सरकार पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय ने साधा निशाना, कहा ब्लैक लिस्टेड को मिला 100 करोड़ का काम
जमशेदपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि धनबाद के नीरज सिंह की हत्याकांड अौर राज्य में डोभा निर्माण में हेराफेरी की सीबीआइ से जांच करायी जाये. शुक्रवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चैकडैम पर एक हजार करोड़ रुपये बेकार […]
जमशेदपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि धनबाद के नीरज सिंह की हत्याकांड अौर राज्य में डोभा निर्माण में हेराफेरी की सीबीआइ से जांच करायी जाये. शुक्रवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चैकडैम पर एक हजार करोड़ रुपये बेकार खर्च करने के मामले में सीएजी की रिपोर्ट आयी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में डोभा निर्माण से जलस्तर तो नहीं सुधरा, लेकिन कई बच्चों की मौत उसमें गिरकर जरूर हो गयी.
मैं एसपी था तो आजादी दी थी, अब पुलिस कर रही मनमानी : एंटी रोमियो अभियान पर डॉ अजय कुमार ने कहा कि इसकी आड़ में सरकार और पुलिस मनमानी कर रही है. उन्होंने कहा कि डॉ अजय ने कहा कि जब वे इस जिले के एसपी थे तो पार्क में बैठने,घूमने को लेकर पूरे परिवार को आजादी थी. तब कोई मनचला अगर नजर आता भी था, तो उसके लिए कानून था. वह कानून आज भी है. लेकिन आज पार्क में आने वालों के साथ पुलिस ज्यादती करती है. युवक-युवतियों को डराया-धमकाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement