जमशेदपुर. तेज आंधी व बारिश से बुधवार को कोल्हान के सभी इलाकों में भारी तबाही हुई. जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान के अन्य इलाकों में 50 से अधिक बिजली पोल, 33 केवी, 11 केवी हाइटेंशन तार व सर्विस लाइन के तार टूट गये. इससे अधिकांश इलाके में ब्लैकआउट हो गया.
आंधी का सबसे ज्यादा असर चांडिल के आसपास के क्षेत्राें में हुआ. यहां मानीकुई चांडिल पावर ग्रिड का सीटी उड़ गया. इससे गोलमुरी पावर ग्रिड को बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे जुड़े छोटागोविंदपुर, बारीडीह, मनीफीट, बिरसानगर, खड़ंगाझाड़, जुलसलाई, कीताडीह, बागबेड़ा, परसुडीह, करनडीह, सरजामदा, सोपोडेरा, बावनगोड़ा, राहरगोड़ा इलाके में अंधेरा फैल गया. बिजली विभाग ने नवमी जुलूस को लेकर पहले से ही पावर शट डाउन लिया था.
देर रात यहां बहाल हुई िबजली. सवा पांच घंटे के बाद करनडीह पावर सब स्टेशन अौर उससे जुड़े इलाके रात 9.10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. इसके अलाव सवा पांच से लेकर साढ़े पांच घंटे के बाद रात 9.30 बजे छोटागोविंदपुर, बिरसानगर पावर सब स्टेशन व उसके इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. छह घंटे के बाद रात 10 बजे सरजामदा पावर सब स्टेशन से बजली बहाल की गयी.
50 से अधिक बिजली पोल धाराशायी, ब्लैक अॉउट
कहां-क्या हुआ
मनीकुई चांडिल पावर ग्रिड में सीटी उड़ा, इससे चांडिल पावर ग्रिड से गोलमुरी पावर ग्रिड में बिजली आपूर्ति ठप.
रामचंद्रपुर पावर ग्रिड अौर गम्हरिया पावर ग्रिड के बीच एसएस 4 एनआइटी फीडर में आंधी से होल्डिंग का स्टील चदरा उड़कर 1.32 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में सट गया. इससे इन दोनों ग्रिड के बीच डबल लाइन में एक लाइन से बिजली आपूर्ति ठप हो गया. गम्हरिया को डिमांड से 50 फीसदी कम बिजली को होगी सप्लाई.
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में ट्रांसफार्मर समेत तीन पोल गिरा, तार टूटा, आपूर्ति बंद.
रामजनमनगर से पूर्व केरला पब्लिक स्कूल के समीप पोल गिरा, 11 केवी हाइटेंशन तार टूटा.
बागबेड़ा बड़ौदा के समीप 33 केवी का पोल अौर तार टूटा, इससे जुगसलाई में बिजली प्रभावित.
बागबेड़ा रामनगर स्कूल के समीप अौर रेलवे फीडर में सर्विस लाइन में 3 पोल व तार टूटा, आपूर्ति बंद.
घाघीडीह जेल के समीप मुईगुट्टू में एक घर पर पेड़ गिरा, छप्पर टूटा.