13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा-अर्चना के साथ होगी नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत, आज खुलेगी टाटा मोटर्स कंपनी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में काम से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने पर फैसला मंगलवार को कंपनी खुलने के उपरांत लिया जायेगा. कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कंपनी खुलने पर पूजा अर्चना होगी. इस दिन केवल मेनटेंस विभाग में कार्यरत बाइ सिक्स कर्मचारी ही आयेंगे. कंपनी […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में काम से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने पर फैसला मंगलवार को कंपनी खुलने के उपरांत लिया जायेगा. कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कंपनी खुलने पर पूजा अर्चना होगी. इस दिन केवल मेनटेंस विभाग में कार्यरत बाइ सिक्स कर्मचारी ही आयेंगे.

कंपनी में बीएस 4 का प्रोडक्शन की तैयारी को देखते हुए कार्य से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर बुलाने पर मंगलवार को निर्णय लिया जायेगा. यूरो थ्री वाहन पर रोक लगाने के बाद 31 मार्च को कंपनी के सभी बाइ सिक्स कर्मचारियों को ड्यूटी से बैठा दिया गया है. लंबे समय से लगातार ड्यूटी मिलने के बाद अब अचानक काम से बैठाये जाने से बाइ सिक्स के समक्ष आर्थिक संकट का खतरा उत्पन्न हो गया है. कंपनी में उत्पादित वाहनों की गिनती (इंवेंट्री वेरीफिकेशन) का कार्य पूरा हो गया है.

सीटीआर डिवीजन में पूजा-अर्चना से होगी शुरुआत
टाटा मोटर्स कंपनी में मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे पूर्व की परंपरा के अनुसार सबसे पहले कंपनी के सीटीआर डिवीजन में पूजा अर्चना होगी. प्लांट हेड एबी लाल सहित प्रबंधन, यूनियन और कंपनी कर्मचारी समस्त कर्मी पूजा अर्चना में भाग लेंगे. इसके उपरांत कंपनी के अन्य विभागों में पूजा अर्चना होगी. इसके उपरांत ही नये वित्तीय साल में प्राेडक्शन शुरू होगा. टाटा मोटर्स ने 31 मार्च व 3 अप्रैल को ब्लॉक क्लोजर लिया था. पूर्व में साप्तहिक अवकाश के दिन कार्य लेने के कारण 1 अप्रैल को अवकाश दिया था. जबकि 2 अप्रैल रविवार होेने से साप्ताहिक अवकाश था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें