जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी समेत जिले के कई वरीय अधिकारी वोट नहीं दे पायेंगे. इन अधिकारियों का नाम जिले की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. ये पदाधिकारी दूसरों को मतदान करायेंगे, लेकिन स्वयं मतदान नहीं कर सकेंगे. हालांकि पदाधिकारियों के पास सर्विस वोटर का ऑप्शन है, जिसके माध्यम से वे पहले जिस जिले में पदस्थापित थे. वहां की मतदाता सूची में अगर उनका नाम है, तो वे वहां मतदान कर सकते हैं.
ये अधिकारी नहीं दे पायेंगे जिले में वोट
डीसी अमिताभ कौशल, एसएसपी अमोल वी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे,जिला निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एसओआर अनिल राय, डीडीसी लाल मोहन महतो, एडीएम बालकृष्ण मुंडा,धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन, डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर शामिल है. चुनाव पूर्व जिले में पदस्थापित हुए सभी बीडीओ, थाना प्रभारी, समेत अन्य विभागों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल है. जिनकी पोस्टिंग जमशेदपुर में हाल में हुई है.
9 को नाम जुड़ेगा कटेगा नहीं
9 मार्च को विशेष अभियान चला कर नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा. इसके लिए मतदाताओं को फॉर्म 6 दिये जायेंगे. लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य उस दिन नहीं होगा. इसके कारण ये अधिकारी जहां पूर्व में पदस्थापित थे. वहां से अपना नाम हटाये बिना जिले की मतदाता सूची में दर्ज भी नहीं करा पायेंगे. एक जगह से नाम कटाये बगैर दूसरे जगह नाम दर्ज नहीं कराया जा सकता है.
‘‘पूर्व में जिस जिले में पदस्थापित था वहां की मतदाता सूची में नाम हटा है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एक मतदाता एक ही स्थान पर अपनी मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकता है. डॉ अमिताभ कौशल, डीसी