जमशेदपुर : शहर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. सुबह 8 बजे ही धूप चुभने लग रही है. इसे ध्यान में रखकर शहर के निजी स्कूल मंगलवार से समय में बदलाव करेंगे. सोमवार को अभिभावकों को बदले समय का नोटिस दिया जायेगा. प्राइवेट स्कूलों ने अपने स्तर पर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है. अब तक प्रशासन अथवा सरकार के स्तर पर समय में परिवर्तन का कोई आदेश नहीं आया है.
Advertisement
तापमान बढ़ा: निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने लिया फैसला, 4 से बदलेगा स्कूलों का समय
जमशेदपुर : शहर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. सुबह 8 बजे ही धूप चुभने लग रही है. इसे ध्यान में रखकर शहर के निजी स्कूल मंगलवार से समय में बदलाव करेंगे. सोमवार को अभिभावकों को बदले समय का नोटिस दिया जायेगा. प्राइवेट स्कूलों ने अपने स्तर पर बच्चों के स्वास्थ्य […]
10 दिन पहले बदला जा रहा है समय. जमशेदपुर के निजी स्कूलों का समय अाम तौर पर हर साल 14 अप्रैल से बदलता है, लेकिन इस बार मार्च माह में गर्मी का पारा मई माह के आकड़े को पार कर गया है. इसे लेकर समय परिवर्तन का निर्णय स्कूलों ने लिया है. अॉटो व वैन चालकों को बच्चों को लाने अौर घर तक छोड़ने में सुविधा को ध्यान में रखकर सभी स्कूल एक ही साथ समय में बदलाव कर रहें है. मंगलवार से समय में परिवर्तन किया जायेगा. गेम पीरियड में होगी कटौती. स्कूलों में जल्दी छुट्टी दिये जाने की स्थिति में बच्चों का सिलेबस पूरा करने के लिए गेम के पीरियड को खत्म किया जायेगा. इससे बच्चे धूप में निकलने से बचेंगे व कोर्स के लिए समय भी मिल सकेगा.
सोमवार को होगी बैठक. लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन अौर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्रिंसिपल विपिन शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग की अोर से जानकारी मिली है कि सोमवार तक तापमान में कमी आयेगी. रविवार तक अगर मौसम की स्थिति यही रही, तो सोमवार को बैठक कर अभिभावकों को मंगलवार से बदले समय पर आने की सूचना दे दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement