तरुण संघ अखाड़ा के लाइसेंसी नितिन चंद्र त्रिवेदी एवं कुंवर बस्ती स्थित जय बजरंग बली अखाड़ा के लाइसेंसी सुदर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम मानगो जवाहर रोड नंबर 14 तरुण संघ अखाड़ा में मानगो क्षेत्र की सभी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में झंडा जुलूस किस दिन निकाला जाये उस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Advertisement
मानगो से कब निकलेगा झंडा, निर्णय आज
जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र के सभी रामनवमी अखाड़ा से झंडा जुलूस 6 अथवा 7 अप्रैल को निकलेगा, इस पर निर्णय शुक्रवार को मानगो क्षेत्र की सभी अखाड़ा कमेटियों बैठक कर आज लेंगी. तरुण संघ अखाड़ा के लाइसेंसी नितिन चंद्र त्रिवेदी एवं कुंवर बस्ती स्थित जय बजरंग बली अखाड़ा के लाइसेंसी सुदर्शन सिंह ने बताया कि शुक्रवार […]
जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र के सभी रामनवमी अखाड़ा से झंडा जुलूस 6 अथवा 7 अप्रैल को निकलेगा, इस पर निर्णय शुक्रवार को मानगो क्षेत्र की सभी अखाड़ा कमेटियों बैठक कर आज लेंगी.
कहां-कहां से निकलता है झंडा. पारडीह अखाड़ा, जवाहर नगर रोड नंबर 14 तरुण संघ अखाड़ा, जवाहर नगर रोड नंबर 4 अखाड़ा, दाईगुट्टू अखाड़ा, कुंवर बस्ती स्थित जय बजरंग बली अखाड़ा, नदी किनारे बजरंग विजय अखाड़ा (इस साल झंडा जुलूस नहीं निकलेगा) , मानगो बाजार हीरा होटल के समीप स्थित अखाड़ा, चेक पोस्ट स्थित अखाड़ा,कालिकानगर अखाड़ा, एनएच बिग बाजार के समीप राम-लक्ष्मण-हनुमान अखाड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement