जमशेदपुर. जिले के गुड़ाबांधा प्रखंड के 42 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को मध्याह्न भोजन के लिए किचेन शेड निर्माण के मद में आवंटित 66.6 लाख रुपये कहां गये, यह पता नहीं चल रहा है. गुरुवार को डीएसइ कार्यालय में समीक्षा बैठक में इसका खुलासा हुआ. इस दिन प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक डीएसइ कार्यालय आये थे. यहां उन्होंने डिप्टी डीएसइ राजेंद्र प्रसाद को निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराया. साथ ही इसकी समीक्षा की गयी.
डिप्टी डीएसइ के अनुसार केवल 15 स्कूलाें के बैंक खाते में राशि नहीं पहुंची है. जबकि शिक्षकों की मानें, तो 42 स्कूलों में ऐसा हुआ है. जहां कुल 73.64 लाख रुपये हस्तानांतरित किये गये थे. जानकारी के अनुसार प्रखंड के 10 स्कूलों को प्रति विद्यालय 2.18 के हिसाब से कुल 21.8 लाख रुपये हस्तानांतरित किये गये थे.
स्कूलों के बैंक खाते में राशि नहीं पहुंच पाने के कई कारण हो सकते हैं. संभवत: पासबुक अपडेट नहीं होगा या बैंक खाता संख्या लिखने में गलती हुई हो. इसकी जांच की जायेगी.
– राजेंद्र प्रसाद, िडप्टी डीएसइ
अब यह राशि स्कूल के खाते में प्राप्त भी हो जाती है, तो निर्माण कार्य संभव नहीं है. अब सामग्री वगैरह की कीमत में भी काफी फर्क है. अत: इस राशि से किचेन शेड का निर्माण कराना संभव नहीं है.
– शिक्षक