बैग में नकद पांच हजार रुपये व एक मोबाइल था. शिक्षिका द्वारा दोनों युवकों के बताये गये हुलिये के आधार पर पुलिस तथा टाटा मोटर्स के सुरक्षाकर्मी ने नाबालिग को धर दबोचा. इस दौरान लोगों ने नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी. नबालिग के पास से मोबाइल के अलावा अन्य दो मोबाइल, ब्लेड व गुटखा जब्त किया. वहीं पुलिस युवक के दूसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर टेल्को थाना में शिक्षिका के पति जनमेजय पांडेय ने लिखित शिकायत की है.
Advertisement
उधारी चुकाने के लिए शिक्षिका से की छिनतई
जमशेदपुर: टेल्को के सूरज पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पैदल घर जा रही रीना तिवारी से बैग की छिनतई कर ली गयी. रीना तिवारी गोविंदपुर के राजेंद्र इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं. पुलिस ने घटना के एक घंटे बाद एक नाबालिग आरोपी को दबोच लिया. उसने बताया कि वह उधारी चुकाने के लिए छिनतई […]
जमशेदपुर: टेल्को के सूरज पेट्रोल पंप के पास बुधवार को पैदल घर जा रही रीना तिवारी से बैग की छिनतई कर ली गयी. रीना तिवारी गोविंदपुर के राजेंद्र इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं. पुलिस ने घटना के एक घंटे बाद एक नाबालिग आरोपी को दबोच लिया. उसने बताया कि वह उधारी चुकाने के लिए छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था. जानकारी अनुसार बुधवार को शिक्षिका से सफेद रंग के अपाची पर सवार नाबालिग व एक अन्य युवक ने छिनतई की और खड़ंगाझाड़ मार्केट की तरफ फरार हो गये.
पढ़ाई छोड़ चुका है नाबालिग साथी कर रहा आइटीआइ
नाबालिग ने बताया है कि वह शहर के बिष्टुपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था. अभी पढ़ाई छोड़ चुका है. उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं फरार एक अन्य आरोपी साकची में आइटीआइ की पढ़ाई कर रहा है. नाबालिग इससे पूर्व भी छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement