इसके अलावे पैदल रेल पथ के पास जवानों को तैनात करना होगा. साथ ही स्टेशन पर एनाउंसमेंट भी कराना होगा. उन्होंने बताया कि टाटानगर में एक नंबर प्लेटफार्म से अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए एक ही एफओबी है.
उसे बंद करने के बाद रेल पैदल पथ का प्रयोग करना होगा. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल पैदल पथ पर भी जवानों को तैनात किया जायेगा. श्री शर्मा ने बताया कि टाटानगर के इंजीनियरिंग विभाग को एफओबी बंद करने के संबंध में सूचना बोर्ड बनवाने और लगाने की बात कही गयी है.