13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक हड़ताल: आइसीआइसीआइ व एचडीएफसी बैंक को छोड़ शेष बैंकों में लटके रहे ताले, 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित

जमशेदपुर: केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों समेत अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जमशेदपुर में भी व्यापक असर देखा गया. शहर की 27 बैंकों की करीब 400 शाखाएं बंद रहीं. आइसीआइसीआइ और इंडसइंड बैंक को छोड़ शेष बैंकों में कामकाज नहीं हो पाया. […]

जमशेदपुर: केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों समेत अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जमशेदपुर में भी व्यापक असर देखा गया. शहर की 27 बैंकों की करीब 400 शाखाएं बंद रहीं. आइसीआइसीआइ और इंडसइंड बैंक को छोड़ शेष बैंकों में कामकाज नहीं हो पाया. बैंक यूनियन के महामंत्री हीरा अर्कने ने दावा किया है कि हड़ताल से करीब 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है.
हड़ताल के दौरान कर्मचारी और अधिकारियों ने कामकाज ठप रखा तथा बैंको के गेट के आगे बैनर लगा कर नारेबाजी की. फोरम के प्रतिनिधियों ने घूम-घूम कर कई बैंकों को बंद कराया. कोटैक महिंद्रा और आइडीबीआइ की बिष्टुपुर स्थित शाखा को खोल दिया गया था लेकिन यूनियन के लोगों ने कामकाज को बंद करा दिया.
हड़ताल में शामिल यूनियनें
ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लाइज, बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स तथा बैंक ऑफिसर की यूनियनों में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन समेत एक अन्य यूनियन शामिल है.
ये हुए शामिल : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आरबी सहाय, हीरा अर्कने, सपन अदख, ऑफिसर यूनियन की साधन दास, सिंगराई मुर्मू, अमिताभ घोष, नीलकांत दास, आरसी हांसदा, आरएस पाठक, आरएस झा, राजेंद्र राम, तपन चक्रवर्ती, जेपी दबे, अभिनव झा, मृत्युंजय शर्मा, पांडूराम सोरेन, चिता सोरेन, पिंकी कुमारी, संध्या रानी तिग्गा, जेमा जोंको, नरेश कुमार, विमल, राजेश कुमार रजक, राम विनोद गुप्ता, विकास कुमारव अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें