17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर थाना में तलहा के बयान पर मामला दर्ज, वांटेड तलहा काे किया अगवा, अधमरा कर फेंका

जमशेदपुर: आदित्यपुर टॉल ब्रिज के पास सूमाे पर सवार युवकों ने धातकीडीह बाजार में रहने वाले तथा कदमा थाना के वांटेड तलहा काे अगवा कर लिया और उसे अधमरा कर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के पास फेंक फरार हो गये. सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस सूमो का पीछे करते हुए शास्त्रीनगर तक पहुंची और घायल तलहा […]

जमशेदपुर: आदित्यपुर टॉल ब्रिज के पास सूमाे पर सवार युवकों ने धातकीडीह बाजार में रहने वाले तथा कदमा थाना के वांटेड तलहा काे अगवा कर लिया और उसे अधमरा कर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के पास फेंक फरार हो गये. सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस सूमो का पीछे करते हुए शास्त्रीनगर तक पहुंची और घायल तलहा को आदित्यपुर थाना ले गयी. आदित्यपुर थाना में घायल तलहा के बयान पर कदमा शास्त्रीनगर का विजय पांडेय, मर्दाना, शादाब उर्फ इडली, एग्रिको का सलमान व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इधर कदमा पुलिस तलहा को आदित्यपुर थाना से मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार कर ले आयी. तलहा के खिलाफ कदमा थाना में 25 दिसंबर 16 को कदमा लिंक रोड में हुई मारपीट में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. साकची में बारी मैदान के पास अमीर अली के साथ मारपीट मामले में तलहा, युसूफ और हबीब शामिल था.
मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहा था तलहा
पुलिस के मुताबिक तलहा सरायकेला सरस्वती शिशु मंदिर से मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहा था, तभी आदित्यपुर टॉल ब्रिज के पास विजय पांडेय, मर्दाना, शादाब उर्फ इडली, एग्रिको का सलमान व अन्य ने उसका अपहरण कर लिया. पिस्तौल की बट, बेसबैट से पीटा और उसे शास्त्रीनगर में छोड़कर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें