बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू के दौरान जनसभा को किया संबोिधत
Advertisement
राज्य में 18 हजार बहालियां जल्द : सीएम
बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू के दौरान जनसभा को किया संबोिधत जमशेदपुर. बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू के दौरान जनसभा को संबोिधत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले दो सालों में 18 हजार बहालियां हुई हैं. इसमें 600 डॉक्टरों की बहाली भी शामिल है. उन्होंने कहा […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू के दौरान जनसभा को संबोिधत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले दो सालों में 18 हजार बहालियां हुई हैं. इसमें 600 डॉक्टरों की बहाली भी शामिल है. उन्होंने कहा कि जल्द 18 हजार और बहालियां की जायेंगी. उन्होंने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया है. वर्ष 1960 में रिम्स, 1961 में एमजीएम अौर 1971 में धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए थे.
अब राज्य में नये मेडिकल कॉलेज खुलने से मेडिकल की सीटें बढ़ कर 600 हो जायेंगी. स्कैम झारखंड से स्किल्ड झारखंड बनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को पहले स्कैम्स अौर भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले दो वर्षों में इसे स्किल्ड झारखंड बनाया है. दो वर्षों में किसी मंत्री या किसी अधिकारी पर कोई दाग नहीं लगा है. तीन साल में सौ डिग्री कॉलेज खुलेंगे. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि अगले तीन साल में सूबे में सौ डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे. प्रमंडल स्तर पर इंजीनियरिंग, आइटीआइ व पॉलिटेक्नीक कॉलेज खोले जायेंगे. जल्द हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर की कंपनी से करार किया गया है.
तीन माह में लगेंगी एलइडी स्ट्रीट लाइटें. सीएम ने बताया कि तीन माह के अंदर जमशेदपुर की सभी बस्तियों की हर गली में एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी.
गंदगी फैलाने वालों से वसूला जायेगा जुर्माना : सीपी सिंह. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों को साफ अौर सुंदर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है. इसके लिए आम लोगों के सहभागिता की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां-वहां गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. मंत्री ने कहा कि चाकुलिया, चक्रधरपुर, चाईबासा, दुमका, देवघर समेत अन्य शहरी निकायों का मास्टर प्लान तैयार कर लिया जायेगा. सरकार की सोच है कि मास्टर प्लान के मुताबिक शहरों का विकास किया जाये, इसके लिए टाइम फ्रेम में शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किया जायेगा.
24 घंटे बिजली मिलेगी : सांसद. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वर्ष 2019 तक सभी घरों को बिजली मिलेगी. इसके तहत जमशेदपुर सहित पूरे राज्य में जल्द 24 घंटे बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. दस हजार मेगावार बिजली के उत्पादन के लिए काम शुरू हो गया है. यहां इतनी बिजली पैदा होगी कि उसे पड़ोसी ओड़िशा अौर बंगाल को भी दिया जा सकेगा.
जो 12 साल में नहीं हो सका वह 2 साल में हुआ : प्रधान सचिव. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में पिछले 12 सालों में जो नहीं हो सका वह पिछले दो सालों में रघुवर दास की सरकार में हुआ है. नगर विकास विभाग ने 12 वर्षों में विकास कार्यों पर 3500 करोड़ की राशि खर्च की, वहीं पिछले महज दो सालों में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास व कैबिनेट मंत्री सीपी सिंह की मौजूदगी में रविवार को बागुनहातु फुटबॉल मैदान में बिरसानगर जलापूर्ति योजना को आउटसोर्स कर टाटा स्टील को सुपुर्द करने के लिए विधिवत एमओयू किया गया. एमओयू के साथ अब अगले पांच वर्षों के लिए संचालन, रख-रखाव व जल कर वसूली की जिम्मेवारी टाटा स्टील को सौंपी गयी. इधर, एमओयू पर सरकार की अोर से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद,
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय अौर कंपनी की अोर से जुस्को के एमडी आशीष माथुर अौर टाटा स्टील कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन के चीफ ऋतुराज सिन्हा ने हस्ताक्षर किया. ध्यान रहे कि जमशेदपुर में पहली पीपीपी मॉडल वाली बिरसानगर जलापूर्ति योजना पर 21.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसकी 60 फीसदी राशि टाटा स्टील अौर 40 फीसदी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. इसी तरह चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना के लिए झारखंड सरकार ने जुस्को को नोडल एजेंसी बनाया है. 18 हजार की आबादी को शुद्ध जलापूर्ति के इस प्रोजेक्ट पर पर 16.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास व कैबिनेट मंत्री सीपी सिंह की मौजूदगी में रविवार को बागुनहातु फुटबॉल मैदान में बिरसानगर जलापूर्ति योजना को आउटसोर्स कर टाटा स्टील को सुपुर्द करने के लिए विधिवत एमओयू किया गया. एमओयू के साथ अब अगले पांच वर्षों के लिए संचालन, रख-रखाव व जल कर वसूली की जिम्मेवारी टाटा स्टील को सौंपी गयी. इधर, एमओयू पर सरकार की अोर से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय अौर कंपनी की अोर से जुस्को के एमडी आशीष माथुर अौर टाटा स्टील कॉरपोरेट कॉम्युनिकेशन के चीफ ऋतुराज सिन्हा ने हस्ताक्षर किया. ध्यान रहे कि जमशेदपुर में पहली पीपीपी मॉडल वाली बिरसानगर जलापूर्ति योजना पर 21.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसकी 60 फीसदी राशि टाटा स्टील अौर 40 फीसदी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. इसी तरह चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना के लिए झारखंड सरकार ने जुस्को को नोडल एजेंसी बनाया है. 18 हजार की आबादी को शुद्ध जलापूर्ति के इस प्रोजेक्ट पर पर 16.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जमशेदपुर : बिरसानगर जलापूर्ति योजना के लिए एमओयू हस्ताक्षर के उपरांत टाटा स्टील (जुस्को) सोमवार से टेकओवर की प्रक्रिया शुरू करेगी. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से शहर की पहली जलापूर्ति से 17 हजार परिवारों को शुद्ध पानी की आपूर्ति होगी अौर वह भी सातों दिन चौबीसों घंटे. वर्तमान में 23 एमएलडी (23 लाख गैलन) पानी की आपूर्ति हो रही है, इसे बढ़ाकर 32 एमएलडी (32 लाख) गैलन किया जायेगा. इतना ही नहीं, बिरसानगर-बारीडीह, बागुनहातु, बागुननगर के छूटे इलाकों में भी घर-घर पानी का नया कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए 90 किमी जल वितरण नेटवर्क तैयार किया जायेगा, साथ ही 1 एमएल का नया वाटर रिजर्वायर तैयार किया जायेगा. इससे पांच हजार नये उपभोक्ताओं को पानी का कनेक्शन दिया जा सकेगा. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में प्रोजेक्ट को सुदृढ़ बनाने का काम शुरू होगा, जिसमें छूटे बस्ती इलाकों को जोड़ा जायेगा. जलापूर्ति योजना में यूं तो जल संग्रहण क्षमता 19 लाख गैलन की है, वर्तमान में 13 लाख गैलन जल संग्रहण क्षमता का ही उपयोग हो रहा है. दूसरी ओर चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजन का भी अॉनलाइन शिलान्यास किया गया. 16.52 करोड़ की लागत से बनने वाली यह योजना दो वर्ष में धरातल पर उतरेगी.
बिरसानगर जलापूर्ति
पहले चरण में प्रोजेक्ट को सुदृढ़ करने का काम शुरू होगा, छूटे बस्ती इलाकों को जोड़ा जायेगा.
पांच हजार नये उपभोक्ताओं को पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. सातों दिन चौबीस घंटे मिलेगा शुद्ध पानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement