गम्हरिया : आदित्यपुर नप के वार्ड संख्या एक स्थित उत्तमडीह में शांति समिति की बैठक पार्षद कुंती महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने क्षेत्र में शांति बनाये रखने व छोटे-छोटे विवादों को निगरानी सदस्यों के माध्यम से ही निपटाने की अपील की गयी. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया. श्रीमती महतो ने बताया कि प्रत्येक गांव में संचालित महिला समिति के सहयोग से पहले गांवों में शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद रैली निकाल शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जायेगा.
महिलाओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस से सहयोग की अपील की. बैठक में झामुमो नेता महेश्वर महतो, रवि कर्मकार, परितोस दास, गणेश सरदार समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे.