मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर उदासीनता का लगाया आरोप
Advertisement
विपक्ष हुआ हमलावर नाराजगी . टाटा वर्कर्स यूनियन गेट पर आज धरना
मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर उदासीनता का लगाया आरोप जमशेदपुर : टाटा स्टील कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर प्रबंधन से वार्ता के बावजूद कोई रिजल्ट सामने नहीं आने पर विपक्ष रविवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के गेट के सामने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक धरना देगा. इसे लेकर विपक्ष के […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर प्रबंधन से वार्ता के बावजूद कोई रिजल्ट सामने नहीं आने पर विपक्ष रविवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के गेट के सामने सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक धरना देगा. इसे लेकर विपक्ष के नेता भास्कर राव, आरसी झा, आरके सिंह समेत अन्य ने शनिवार को एक ज्ञापन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को सौंपा जिसमें मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर यूनियन के गंभीर नहीं होने तथा इसके विरोध में धरना पर बैठने की बात कही.
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अध्यक्ष ने ऑफिस बियररों की बैठक बुलायी. पदाधिकारियों ने बातचीत कर रास्ता निकालने की बात कही. इसके बाद अध्यक्ष आर रवि प्रसाद भास्कर राव समेत अन्य से धरना पर नहीं बैठने का आग्रह किया लेकिन भास्कर राव, आरके सिंह, आरसी झा समेत अन्य ने आग्रह को ठुकरा दिया और धरना देने की बात कही.
सत्ता पक्ष के आग्रह को विपक्ष ने ठुकराया
अर्से बाद यूनियन गेट के समक्ष होगा धरना
टाटा वर्कर्स यूनियन में अर्से बाद धरना दिया जा रहा है. पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह के खिलाफ एक बार धरना दिया गया था और पुतला भी जला था. उसके बाद से आज तक कभी इस तरह का आंदोलन नहीं हुआ है.
धरना देना गलत : आर रवि प्रसाद
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि यूनियन इस मामले में बातचीत कर रही है. धरना देना गलत है. बातचीत कर रास्ता निकाला जायेगा.
धरना देना मजबूरी : राव
यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष भास्कर राव ने कहा कि हमने रिक्वीजिशन मीटिंग बुलाने की मांग की लेकिन नहीं बुलायी गयी. हम वि यूनियन ऑफिस पर शांतिपूर्वक धरना देना चाहते हैं, इसमें कोई गलत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement