क्या है मामला. देवनगर के गिरीश अपार्टमेंट के लोगों द्वारा पार्किंग स्थल में साईं बाबा के मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके लिये अपार्टमेंट के लोगों ने स्वंय चंदा भी इकट्ठा किया था. घटना को लेकर अपार्टमेंट की रजनी मिश्रा ने बताया कि रविवार को पार्किंग स्थल में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. साेमवार को इसकी सूचना जब राखी राय को मिली, तो वह गिरीश भुइयां एवं अन्य लड़कों के साथ अपार्टमेंट में आयी और लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद निर्माणाधीन मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति लेकर चली गयी. बताया जाता है कि गिरीश अपार्टमेंट के निर्माण कार्य में राखी राय पार्टनरशिप में थी. इसके वजह से पहले भी कई बार विवाद हो चुका है.
वहीं घटना को लेकर राखी राय को कई बार फोन कर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया. मैसेज भी किया गया. लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. राखी ने अपार्टमेंट के लोगों पर किया केस. मामले को लेकर राखी राय ने भी अपार्टमेंट के लोगों पर मारपीट करने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज करायी है. शिकायत में राखी राय ने कहा कि फ्लैट के पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा, जिसे उसने रुकवाने के लिए गयी, तो फ्लैट के लोगों ने मारपीट व गाली-गलौज की.