27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा: मजदूरों का खाता खोल डीबीटी से जोड़ने का निर्देश, मजदूरी में मिलेंगे 100 के नोट

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सभी बैंकों को निर्देश देते हुये कहा है कि वे मनरेगा से संबंधित भुगतान 2 हजार रुपये के नोट में नहीं कर सौ रुपये के नोट में करें. उपायुक्त ने शुक्रवार विकास की समीक्षा में पोटका में योजनाअों के खराब प्रदर्शन अौर चार माह से चेतावनी देने के बावजूद प्रगति […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सभी बैंकों को निर्देश देते हुये कहा है कि वे मनरेगा से संबंधित भुगतान 2 हजार रुपये के नोट में नहीं कर सौ रुपये के नोट में करें. उपायुक्त ने शुक्रवार विकास की समीक्षा में पोटका में योजनाअों के खराब प्रदर्शन अौर चार माह से चेतावनी देने के बावजूद प्रगति नहीं होने पर बीडीअो प्रभाष कुमार दास अौर बीपीअो बंधू महतो को शो-कॉज किया है. बीडीअो से पूछा गया है कि क्यों न उन पर प्रपत्र क गठित की जाये अौर बीपीअो से पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जाये.

उपायुक्त ने खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत सेवकों व बीपीअो को चिह्नित कर कार्रवाई करने, कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने वालों को बरखास्त करने तथा प्रखंड स्तर पर सभी मुखिया को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराने के लिए उचित दिशा-निर्देश प्रदान कर कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल भी मौजूद थे.
15 तक पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश
उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी एनआरइपी, मेसो, जिला परिषद एवं विशेष प्रमंडल को निर्माणाधीन पंचायत भवन को 15 फरवरी तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने मनरेगा के मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा बैंक से जोड़ने तथा कोताही बरतने वाले बीपीअो, रोजगार सेवकों पर कार्रवाई करने तथा लगातार लापरवाही बरतने वाले को बरखास्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही एलडीएम अौर बिजनेस कॉरेस्पांडेंट को गांव में जाकर खाता खोलने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें