जमशेदपुर : टाटा नगरी के लोगों में विदेश भ्रमण के प्रति चाहत बढ़ी है. हर कोई विदेश की सैर करना चाहता है. लोगों की चाहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जमशेदपुर में सिर्फ एक दिन में 64 लोगों का पासपोर्ट बन रहा है. यह किसी एक दिन का आंकड़ा नहीं है बल्कि वर्ष 2015 में अौसतन सभी कार्य दिवस का यही हाल था. दरअसल, रांची स्थित पासपोर्ट अॉफिस में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पासपोर्ट बनाने के लिए जिन आवेदकों का सत्यापन करने के लिए एसएसपी अॉफिस भेजा जाता है वह 2015 में सबसे ज्यादा था. इस साल शहर के कुल 16,694 लोगों का पासपोर्ट बना. यह आंकड़ा पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा रहा है.
2017 की जनवरी में ही पार कर गया है 1500 का आंकड़ा. एसएसपी अॉफिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी तक कुल 784 लोगों के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जा चुका है. जबकि 720 लोगों का लंबित था. लेकिन सिर्फ 5 दिनों में लगभग सभी पासपोर्ट के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.
यह तेजी ना सिर्फ इस बात को दर्शा रहा है कि शहर के लोगों में विदेश जाने की कितनी ललक है बल्कि एसएसपी आॉफिस स्थित विदेशी शाखा में काॅरपोरेट स्टाइल में तेजी से काम भी हो रहा है. अब नहीं जाना होगा रांची. पासपोर्ट बनाने के लिए अब आपको रांची नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि डाक विभाग की अोर से घोषणा की गयी है कि अब बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में ही पासपोर्ट बनाया जा सकेगा. सारी प्रक्रिया पूर्ववत रहेगी. सिर्फ लोगों को थंब प्रिंट देने अौर फोटो खिंचवाने के लिए रांची जाना नहीं होगा. जो की पहले जाना पड़ता था.
पासपोर्ट बनाने के क्या हैं नियम
पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की साइट पर आपको जाना है. इसके बाद वहां अॉनलाइन फाॅर्म भरना है. अॉनलाइन फॉर्म भरने के बाद रांची के ग्लैक्सिया मॉल स्थित विदेशी सेवा केंद्र की अोर से वहां आने के लिए तिथि अौर समय आवंटित की जायेगी. इसके बाद उक्त फाॅर्म की हार्ड कॉपी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के रूप में मैट्रिक की मार्क्सशीट समेत सभी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अॉरिजिनल कॉपी को लेकर रांची पहुंचना है. इसके बाद काउंटर पर सभी चीजों को दिखाने के बाद उसके वेरिफिकेशन के लिए एसएसपी अॉफिस भेज दिया जाता है. यहां संबंधित थाने को भेजा जाता है. थाना की अोर से किसी दारोगा को वेरिफिकेशन का जिम्मा दिया जाता है. उक्त दारोगा द्वारा इस काम को पूरा करने के बाद थाना प्रभारी उसे अग्रसारित कर फिर एसएसपी अॉफिस भेज देता है. इसके बाद यहां एसएसपी या फिर उनके द्वारा सौंपे गये किसी सीनियर अधिकारी द्वारा फाॅर्म पर साइन करने के बाद उसे विदेशी शाखा की अोर से स्कैन कर पासपोर्ट अॉफिस भेज दिया जाता है. इसके बाद पासपोर्ट अॉफिस द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिये लोगों तक वह पहुंच जाता है.