11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के डीजीसीआइ टीम ने पटना, गिरीडीह व कोलकाता में बोला धावा, दो करोड़ की कर चोरी पकड़ायी

जमशेदपुर: डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इनवेस्टिगेशन (डीजीसीआइ) की जमशेदपुर से गयी टीम ने बालमुकुंद ग्रुप से जुड़ी कंपनियों और उनके करीब की आठ कंपनियों के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की. इसमें करीब दो करोड़ की करवंचना का मामला सामने आया है. ग्रुप ने कर वंचना मामले को स्वीकार कर लिया है और एडवांस […]

जमशेदपुर: डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इनवेस्टिगेशन (डीजीसीआइ) की जमशेदपुर से गयी टीम ने बालमुकुंद ग्रुप से जुड़ी कंपनियों और उनके करीब की आठ कंपनियों के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की. इसमें करीब दो करोड़ की करवंचना का मामला सामने आया है. ग्रुप ने कर वंचना मामले को स्वीकार कर लिया है और एडवांस के तौर पर विभाग के समक्ष 50 लाख रुपये डिपोजिट कर दिया है.बालमुकुंद स्पंज आयरन एंड कंपनी के पटना लवकुश टावर स्थित कार्यालय, बिहटा स्थित कंपनी और उनके पटना स्थित मकानों में छापामारी की गयी. छापामारी टीम का नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर गौतम कुमार कर रहे थे.
इसी ग्रुप का गिरीडीह के तुंडी रोड स्थित में स्पंज आयरन का प्लांट है, जहां पूर्वी जोन के सहायक निदेशक धर्मजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. साथ ही कोलकाता स्थित आरएन मुखर्जी रोड के बिल्डिंग नंबर एक में उपनिदेशक सुजीत मल्लिक, मयंक शर्मा समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने छापामारी की. टीम ने जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर पाया है कि करीब दो करोड़ रुपये का सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी की राशि विभाग के पास जमा नहीं करायी गयी है. इसके लिए विभागीय तौर पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
भारी दबाव के बाद डीजीसीआइ के समक्ष बालमुकुंद ग्रुप के पदाधिकारियों ने स्वीकार किया कि दो करोड़ रुपये के सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी व सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया है, जिसमें से प्रारंभिक राशि 50 लाख का भुगतान कर दिया गया है.
छापामारी के बाद कई दस्तावेज, हार्ड डिस्क व कंप्यूटर को विभाग ने बरामद किया है. कई कागजातों को भी लिया गया है, जिसके माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि और कितने का करवंचना की गयी है. डीजीसीआइ की ओर से बताया गया है कि अभी और भी कई सारी जानकारी हासिल की जा रही है, जिसमें कई सारी नयी बातें भी सामने आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें