सर्विस का रेट चार्ट तथा आवेदकों का लॉग दोनों केंद्र में नहीं था
Advertisement
आधार बनाने में लिये पैसे, होगी कार्रवाई
सर्विस का रेट चार्ट तथा आवेदकों का लॉग दोनों केंद्र में नहीं था जमशेदपुर : कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह के नेतृत्व में उड़नदस्ता ने मानगो शंकोसाइ अौर पायल सिनेमा हॉल के समीप दो कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में छापेमारी की. शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित विकास कुमार के सीएससी में आधार बनाने के एवज में […]
जमशेदपुर : कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह के नेतृत्व में उड़नदस्ता ने मानगो शंकोसाइ अौर पायल सिनेमा हॉल के समीप दो कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में छापेमारी की. शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित विकास कुमार के सीएससी में आधार बनाने के एवज में पैसे लेने की बात सामने आयी है, इस पर उड़नदस्ता कार्रवाई की अनुशंसा डिस्ट्रिक इ गवर्नेस कमेटी से करेगी. शहरी क्षेत्र में संचालित सीएससी अौर ग्रामीण क्षेत्र में प्रज्ञा केंद्रों की जांच के लिए धालभूम एसडीअो की अध्यक्षता में उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. उड़नदस्ता शनिवार को मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित विकास कुमार के सीएससी की जांच करने पहुंचा.
वहां मौजूद आवेदकों ने पूछने पर बताया कि सीएससी संचालक द्वारा आधार बनाने के एवज में सौ रुपये लिये जाते है. इसके साथ ही जाति, आवासीय, आय समेत अन्य प्रमाण पत्र के आवेदनों को जानबूझ कर पैसा लेने या अन्य कारणों से लंबित रखा जाता है. विकास कुमार के केंद्र में सर्विस का रेट चार्ट तथा आवेदकों का लॉग बुक नहीं पाया गया. उसे रेट चार्ट तथा केंद्र में आने वालों का लॉग बुक रखने का निर्देश दिया गया. उड़नदस्ता ने मानगो पायल सिनेमा के नजदीक स्थित पंकज कुमार के सीएससी की जांच की. वहां भी सर्विस का रेट चार्ट अौर लॉग बुक संधारित नहीं पाया गया. उसे रेट चार्ट लगाने अौर आने वालों का रिकार्ड रखने निर्देश दिया गया. उड़नदस्ता टीम सीएससी की भी जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement