इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जिसमें चेयरमैन सीआरएम के चीफ अनिल पुजारी, ट्यूब के सदस्य हेड मेंटनेंस संतोष कुमार, एलडी 2 के हेड स्टील मेकिंग एच महेश बाबू, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सतीश कुमार सिंह, प्लांट के मेडिकल रजिस्ट्रार डॉ सौरभ कुमार, फायर सेफ्टी के सीनियर मैनेजर डॉ सौरभ कुमार डे को संयोजक बनाया गया है. टाटा स्टील यूरोप और टाटा ग्रुप के किसी भी कंपनी के अधिकारी को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. इन लोगों को कहा गया है कि यह कमेटी 15 दिनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर आगे की कोई कार्रवाई की जा सकती है.
Advertisement
ठेका कर्मी की दुर्घटना में मौत का मामला, प्रारंभिक जांच में लापरवाही उजागर
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में हुई दुर्घटना में ठेका कर्मचारी रामनाथ रजक की मौत के मामले की चौतरफा जांच शुरू हो गयी है. चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने जमशेदपुर के दो फैक्ट्री इंस्पेक्टर रतन खेस और भरत भूषण को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है. दूसरी ओर, […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में हुई दुर्घटना में ठेका कर्मचारी रामनाथ रजक की मौत के मामले की चौतरफा जांच शुरू हो गयी है. चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने जमशेदपुर के दो फैक्ट्री इंस्पेक्टर रतन खेस और भरत भूषण को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है. दूसरी ओर, फैक्ट्री इंस्पेक्टर रतन खेस ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा को सौंप दी है. श्री मिश्रा ने कहा है कि रिपोर्ट में यह बातें सामने आयी है कि कहीं न कहीं लापरवाही बरती गयी.
आखिर 400 डिग्री सेंटीग्रेट के टब में कर्मचारी गिर कैसे सकता है जब तक कि सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन न किया गया हो. दूसरी ओर, टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम स्टील बिजनेस आनंद सेन ने यूपी चौबे एंड कंपनी के कर्मचारी रामनाथ रजक की मौत की पूरी जांच करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement