17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स . वाहन रोक कर्मचारियों ने किया हंगामा

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बस के रूट और स्टॉप में बदलाव किये जाने के पहले दिन सोमवार को कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मची रही. बस स्टॉप दूर होने और पंच करने में विलंब होने से नाराज कर्मचारियों ने बी शिफ्ट के दौरान कंपनी के इआरसी मोड़ और एक्सल टाइम ऑफिस के समीप […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बस के रूट और स्टॉप में बदलाव किये जाने के पहले दिन सोमवार को कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मची रही. बस स्टॉप दूर होने और पंच करने में विलंब होने से नाराज कर्मचारियों ने बी शिफ्ट के दौरान कंपनी के इआरसी मोड़ और एक्सल टाइम ऑफिस के समीप हंगामा मचाया. टाइम ऑफिस के समीप मैटेरियल ले जा रहे ट्रक-ट्रेलर को रोक दिया. ए शिफ्ट में ड्यूटी आये कर्मचारी सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस विलंब से खुलने की वजह से एक से डेढ़ घंटा विलंब घर पहुंचे. कंपनी से अंतिम बस दोपहर 3.30 बजे खुली.
महामंत्री आरके सिंह को बुलाने की मांग : आक्रोशित कर्मचारी टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस यूनियन के महामंत्री आरके सिंह को बुलाने की मांग करने लगे. आक्रोशित कर्मचारी अधिकारियों की बात भी सुनने से इनकार कर दिया. भले ही टेल्को वर्कर्स यूनियन की बस कमेटी ने नये प्रस्ताव पर रजामंदी थी, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी टीएमएल के कर्मचारियों को हो रही थी. इस कारण कर्मचारी महामंत्री आरके सिंह को बुलाने की मांग करने लगे.
रणनीति हुई फेल : बस स्टॉप में बदलाव के बाद संभावित विरोध को अधिकारी पहले ही भांप गये थे, लेकिन इतना हंगामा होगा, इससे अनजान थे. यही कारण था कि ट्रांसपोर्ट विभाग के पीके सिंह, विजय सिंह कंपनी के सुरक्षा कर्मियों और आइडीएस की पूरी टीम के साथ पहले से ही तैनात थे. विरोध बढ़ने पर सिक्यूरिटी ऑफिसर रजत सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे. कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया. बाद में पूरी व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद कर्मचारी शांत हुए.
बैरंग लौटे यूनियन नेता
बस के रूट में बदलाव को लेकर सोमवार की सुबह तोते खेमा के पदाधिकारियों ने कंपनी के सिक्यूरिटी हेड एनएस कादियान से जाकर मुलाकात की. एनएस कादियान ने यूनियन नेताओं को बताया कि यूनियन ने इस मामले में सहमति दी थी. अधिकारी की बात सुन तोते खेमा के पदाधिकारी वापस लौट आये.

बताया जाता है कि जिस यूनियन पदाधिकारी का नाम बताया कि उसने अध्यक्ष, महामंत्री या अपने खेमा (तोते खेमा ) के किसी पदाधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी थी.
दिक्कत दूर की जायेगी
सेफ्टी को लेकर बदलाव किये गये हैं. पहले दिन जहां दिक्कत हुई है, उसकी समीक्षा कर जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. यह बदलाव यूनियन की बस ज्वाइंट कमेटी से सहमति के बाद लागू किया गया था.
रंजीत धर, प्रवक्ता, टाटा मोटर्स
प्रबंधन से बात हुई है
सेफ्टी को देखते हुए बस के स्टॉप में बदलाव किये गये थे. जहां दिक्कत होगी, उसकी समीक्षा कर उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. शाम में स्वयं जाकर देखा हूं. प्रबंधन से इस मामले में यूनियन ने जाकर बातचीत की है.
– आरके सिंह, महामंत्री, टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें