19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई के युवक को साथियों ने मार डाला, आरोिपयों के घरों में लोगों ने की तोड़फोड़, बाइकें फूंकी, थाने में पुलिस से हाथापायी

जमशेदपुर: जुगसलाई ईदगाह मैदान के पास रहने वाले आफताब आलम उर्फ नेपाली की उसके साथियों ने ही धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को रेलवे लाइन के पोल नंबर 252 के पास फेंक दिया. पत्नी संजिता वारिश उर्फ रूही ने बल्लू, अमन, सद्दाम व रॉनी पर नेपाली की हत्या का आरोप […]

जमशेदपुर: जुगसलाई ईदगाह मैदान के पास रहने वाले आफताब आलम उर्फ नेपाली की उसके साथियों ने ही धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को रेलवे लाइन के पोल नंबर 252 के पास फेंक दिया. पत्नी संजिता वारिश उर्फ रूही ने बल्लू, अमन, सद्दाम व रॉनी पर नेपाली की हत्या का आरोप लागते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

पुलिस ने बल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की सुबह नेपाली की हत्या की जानकारी होने पर उसके परिजनों व बस्तीवासियों ने बल्लू और अमन के घर में तोड़फोड़ व हंगामा किया तथा उनकी बाइकें जला दीं. लोगों ने सुबह करीब नौ बजे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर जुगसलाई थाने के सामने ही सड़क जाम कर दी. लोगों ने थाने के सामने पथराव भी किया. बस्ती की महिलाओं ने पुलिस से गाली-गलौज की और आरोपियों से मिली-भगत का आरोप लगाया. बस्तीवासियों का आरोप है कि बल्लू ने बस्तीवासियों के उसके घर पहुंचने पर पुलिस के सामने ही फायिरंग की, लेकिन उसे और अमन को गिरप्तार नहीं किया गया. हंगामा व बवाल करीब चार घंटे तक चला. इस दौरान लोगों ने एक गिरफ्तार आरोपी को हाजत से निकालने की भी कोशिश की.

25 हजार रुपये भी साथ ले गया था नेपाली : आफताब उर्फ नेपाली की पत्नी रूही ने बताया कि सोमवार की रात आठ बजे अमन और बल्लू नेपाली को बुलाने उसके घर पर आये. लेकिन, नेपाली उनके साथ जाने से इनकार कर रहा था. काफी जिद करने पर नेपाली उनके साथ चला गया. वह अपने साथ घर से 25 हजार रुपये भी ले गया. टोकने पर नेपाली ने बताया कि मानगो आजादनगर जा कर वह अपनी मां को पैसे देगा. उसकी मां बीमार चल रही है. इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं आया. रूही ने अपनी सास को फोन कर नेपाली के वहां जाने के बारे में जानकारी मांगी. लेकिन, सास ने बताया कि वह आजादनगर नहीं गया था.
मंगलवार को रेल से कटने की सूचना मिली : मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि रेल से कटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बस्ती के लोगों ने वहां जाकर देखा और उसकी शिनाख्त नेपाली के रूप में की. बस्तीवासियों ने बताया कि नेपाली के शरीर में कई जगहों पर चाकू से हमला और पत्थर से कुचलने का निशान थे. उसकी हत्या करके शव को ट्रैक पर फेंका गया था. नेपाली की हत्या से गुस्साये लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे. मौके पर जुगसलाई, परसुडीह, बागबेड़ा, बिष्टुपुर पुलिस सहित क्यूआरटी बल को मौके पर भेजा गया. लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया.
आफताब आलम उर्फ नेपाली की उसके साथियों‍ बल्लू, अमन व सद्दाम सहित अन्य युवकों ने मिलकर हत्या कर दी. बल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली पर पूर्व से कई केस दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें