प्रिंसिपलों व एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि शहर के निजी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने को लेकर जो कुछ भी कदम उठाने हैं वे करेंगे. साथ ही आरटीइ एक्ट में जो प्रावधान है, सिर्फ उसका ही पालन किया जायेगा. लेकिन इसके अलावा अगर जिला प्रशासन की अोर से किसी बात को लेकर दबाव बनाया जायेगा, तो सही फोरम पर उसका विरोध किया जायेगा.
Advertisement
लॉटरी में हस्तक्षेप सहन नहीं बढ़ेगी 15 फीसदी तक फीस
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों ने प्रशासनिक हस्तक्षेप पर आक्रोश जताया है. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मंगलवार को साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में बैठक बुलाकर कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रिंसिपलों व एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि शहर के निजी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा […]
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों ने प्रशासनिक हस्तक्षेप पर आक्रोश जताया है. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मंगलवार को साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में बैठक बुलाकर कई मुद्दों पर चर्चा की.
लॉटरी कैसे हो, यह तय करेंगे स्कूल प्रबंधन
बैठक कहा गया कि आरटीइ एक्ट में सिर्फ लॉटरी रैंडम सेलेक्शन से किये जाने का उल्लेख है. जबकि जिला प्रशासन द्वारा मैनुअल लॉटरी प्रशासन के एक प्रतिनिधि के सामने करने को कहा जा रहा है. सॉफ्टवेयर से होने वाली लॉटरी या फिर मैनुअल लॉटरी पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. यह गलत है. निर्णय लिया गया कि वे प्रशासन के हस्तक्षेप नहीं मानेंगे, जिस स्कूल को जैसे सहूलियत होगी, उस तरीके से वे लॉटरी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement