साथ ही जनसंपर्क पदाधिकारी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी घाटों में भीड़ नियंत्रण के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने को कहा है. एसडीअो ने साकची सुवर्णरेखा घाट, मानगो घाट, भुइयांडीह घाट, दुमुहानी, कपाली, खरकई बिष्टुपुर, सती घाट कदमा एवं बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर आठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है.
सात एवं नौ जनवरी को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) अॉनलाइन परीक्षा के आइअोएन डिजिटल जोन (आइडीजेड) परीक्षा केंद्र में आइटीडीए के कनीय अभियंता शशि भूषण मुंडा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. यूसील गेट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पोटका समीन कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. आठ को बैंक अॉफ बड़ौदा की अॉनलाइन परीक्षा के लिए साकची शताब्दी टावर 360 इनफोटेक में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी संतन सिंह एवं मानगो स्थित आइडीजेड में आइटीडीए के कनीय अभियंता शशि भूषण मुंडा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.