11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति में मछुआरे व नाव रखने का निर्देश

जमशेदपुर. मकर संक्रांति के अवसर पर नदी में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए एसडीअो सूरज कुमार ने घाटों पर सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिये हैं. एसडीअो ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिख कर घाटों के खतरनाक स्थलों को चिह्नित कर बेरिकेडिंग करने तथा रबर ट्यूब, रस्सी अौर नाव […]

जमशेदपुर. मकर संक्रांति के अवसर पर नदी में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए एसडीअो सूरज कुमार ने घाटों पर सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिये हैं. एसडीअो ने तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिख कर घाटों के खतरनाक स्थलों को चिह्नित कर बेरिकेडिंग करने तथा रबर ट्यूब, रस्सी अौर नाव के साथ मछुआरों की व्यवस्था करने को कहा है.

साथ ही जनसंपर्क पदाधिकारी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी घाटों में भीड़ नियंत्रण के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था करने को कहा है. एसडीअो ने साकची सुवर्णरेखा घाट, मानगो घाट, भुइयांडीह घाट, दुमुहानी, कपाली, खरकई बिष्टुपुर, सती घाट कदमा एवं बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर आठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है.

पटमदा में सभा आज, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त. एसडीअो ने पटमदा के धुसरा मैदान में इको सेंसेटिव जोन के विरोध में ग्राम सभा सुरक्षा मंच द्वारा आयोजित सभा के लिए प्रदीप कुमार साह को सभा स्थल पर तथा सुरक्षित सह गश्ती के लिए बीडीअो सचिदानंद महतो को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, दूसरी अोर पटमदा के डाक बंगला मैदान में भाजपा के विकास पर्व के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राधा रमण अग्रवाल को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है.

सात एवं नौ जनवरी को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) अॉनलाइन परीक्षा के आइअोएन डिजिटल जोन (आइडीजेड) परीक्षा केंद्र में आइटीडीए के कनीय अभियंता शशि भूषण मुंडा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. यूसील गेट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पोटका समीन कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. आठ को बैंक अॉफ बड़ौदा की अॉनलाइन परीक्षा के लिए साकची शताब्दी टावर 360 इनफोटेक में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी संतन सिंह एवं मानगो स्थित आइडीजेड में आइटीडीए के कनीय अभियंता शशि भूषण मुंडा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें