11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ के खिलाफ डीके सिंह ने किया नामांकन

12 पदाधिकारी पद पर 40 तथा 11 कमेटी मेंबरों के पद के लिए 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में पदाधिकारियों के 12 पदों के लिए 40 जबकि 11 कमेटी मेंबरों के लिए 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ विपक्ष के नेता […]

12 पदाधिकारी पद पर 40 तथा 11 कमेटी मेंबरों के पद के लिए 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में पदाधिकारियों के 12 पदों के लिए 40 जबकि 11 कमेटी मेंबरों के लिए 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ विपक्ष के नेता डीके सिंह, आरके चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है
वहीं डिप्टी प्रेसिडेंट के एक पद पर बीके दुबे के खिलाफ मोहम्मद मोबीन खान, राजेश कुमार वाजपेयी, सूर्य प्रकाश पाठक, पीके बनर्जी ने नामांकन दाखिल किया है. वर्किंग प्रेसिडेंट के एक पद पर आरके ठाकुर के खिलाफ वाइपी सिंह और एस बोस ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा महासचिव के पद पर एसएल दास के खिलाफ वीडी गोपाल कृष्णा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. 11 कमेटी मेंबर के पद पर चुनाव होना है, जिसके लिए कुल 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.
अब तक एक ही कमेटी मेंबर निर्विरोध : नामांकन के बाद निर्वाचन क्षेत्र तीन से जीएस सिंह अकेले उम्मीदवार है, जिन्होंने नामांकन फॉर्म भरा है.
स्क्रूटनी व नामांकन वापसी आज
स्क्रूटनी और नामांकन वापसी शुक्रवार को होगा. स्क्रूटनी के बाद फाइनल लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा और नामांकन वापसी होगी. इसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जायेगी.
हाइकोर्ट पर पूरा भरोसा, न्याय मिलेगा : गोपाल जायसवाल
विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल ने कहा कि हाइकोर्ट पर हमे पूरा भरोसा है. न्याय जरूर मिलेगा
चुनाव निष्पक्ष होगा : सीएस झा
चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव की सभी प्रक्रिया अपनायी जा रही है. जो भी आ रहे है, उनका स्वागत है. सारी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें