Advertisement
अब हर जिले में सीएम का विराेध
जमशेदपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशाेधन के खिलाफ झामुमाे की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा मंगलवार काे भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खरसावां में मुख्यमंत्री के साथ जाे हुआ, वह ट्रेलर था, पूरी फिल्म की […]
जमशेदपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशाेधन के खिलाफ झामुमाे की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा मंगलवार काे भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खरसावां में मुख्यमंत्री के साथ जाे हुआ, वह ट्रेलर था, पूरी फिल्म की पटकथा तैयार हाे चुकी है. मुख्यमंत्री काे हर जिला, गली व मुहल्ले में विराेध झेलना हाेगा. साथ ही पूर्वी जिला समिति द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशाेधन के खिलाफ आयाेजित अभियान काे झारखंड के हर गांव-पंचायत में ले जाया जायेगा.
भिलाई पहाड़ी में आयाेजित जन सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास साेरेन ने की. सभा काे संबाेधित करते हुए बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आदिवासी-मूलवासियाें के खिलाफ रघुवर सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार कर चुकी है. नियाेजन नीति, स्थानीय नीति के बाद सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन कर तीसरा बड़ा हमला किया गया है. अपनी नाकामियाें काे छिपाने के लिए सरकार हाेर्डिंग्स आैर पाेस्टर लगाकर झूठे प्रचार का सहारा ले रही है.
सभा को संबोिधत करते हुए केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार ने कहा कि हर माेरचे पर विफल रहनेवाली सरकार झारखंड के लाेगाें काे लड़ाने की फिराक में है. बाबर खान ने कहा कि सरकार काे जल्द ही संशाेधन वापस कर अपनी गलती माननी चाहिए, वरना पछताने का भी माैका नहीं मिलेगा. आदिवासी-मूलवासियाें-अल्पसंख्यकाें का हक काेई नहीं छीन सकता.
देखेंगे कितने डीसी-एसपी बदलेगी सरकार : रामदास
सभा काे संबाेधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास साेरेन ने कहा कि खरसावां की घटना सरकार की विफलता थी, जहां मुख्यमंत्री काे जनता के विराेध का सामना करना पड़ा. श्री साेरेन ने कहा कि खरसावां में जूता उछालने के मामले में निर्दाेष ग्रामीणाें पर दर्ज किये गये मामले वापस नहीं हाेने तक आंदाेलन जारी रहेगा. रामदास साेरेन ने कहा कि जिले की 232 पंचायताें में पदयात्रा जागरूकता अभियान चलाकर लाेगाें काे संशाेधन की खामियाें काे बताया जायेगा. सभा काे केंद्रीय सचिव राजू गिरी, सुमन महताे, बाबर खान, लालटू महताे, राेड़ेया साेरेन, सुनील महताे, पिंटू दत्तास अरुण प्रसाद, पवन सिंह, श्याम राव, बाल्ही मार्डी, प्रमाेद लाल, पिंकी माेहंती, रमेश मुर्मू, महावीर मुर्मू, कालू गाेराई, माेहम्मद सफदर, पिंटू लाल ने भी संबाेधित किया. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में डिमना चाैक स्थित बाबा तिलका माझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा आरंभ की गयी. वहां से भिलाई पहाड़ी हाट बाजार पदयात्रा में जाते हुए हैंडबिल बांटे गये, रुक-रुक कर लाेगाें काे संबाेधित करते हुए सीएनटी-एसपीटी में किये गये संशाेधन के संबंध में जानकारी भी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement