Advertisement
15 लाख का इनामी नक्सली सुपाई मुठभेड़ में मारा गया
गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा थानांतर्गत भालकी पंचायत के नामोलेपो गांव से सटे पुटुर (शेरकादा) जंगल में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जिला पुलिस के अभियान के दौरान टीम में शामिल एक एसआइ ने 15 लाख के इनामी नक्सली एरिया कमांडर सुपाई टुडू (25) को मार गिराया. उसके पास से नाइन एमएम की दो पिस्तौल, 22 जिंदा […]
गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा थानांतर्गत भालकी पंचायत के नामोलेपो गांव से सटे पुटुर (शेरकादा) जंगल में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जिला पुलिस के अभियान के दौरान टीम में शामिल एक एसआइ ने 15 लाख के इनामी नक्सली एरिया कमांडर सुपाई टुडू (25) को मार गिराया. उसके पास से नाइन एमएम की दो पिस्तौल, 22 जिंदा कारतूस, 29 हजार रुपये नकदी व एक डायरी बरामद हुई है. पुलिस ने उसकी पत्नी सुमी हेंब्रम उर्फ सोनाली को गिरफ्तार किया है. वह भी नक्सली दस्ते में सक्रिय थी. पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ लाश का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोनाली से पूछताछ जारी है. सुपाई के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को सूचना मिली कि सुपाई टुडू अपनी पत्नी सोनाली व कई नक्सलियों के साथ बुलुंग बोदरा के घर में छिपा हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने रात से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
कुत्ता भौंकने पर निकले नक्सली : जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस बुलुंग बोदरा के घर के करीब पहुंची, तो पालतु कुत्ते भौंकने लगे. उनकी आवाज सुनकर घर में छिपे सुपाई टुडू, सोनाली समेत अन्य नक्सली गोली चलाते हुए जंगल की ओर भागने लगे.
नाइन एमएम की पिस्तौल से सुपाई ने गोली चलायी : घर से निकल कर सुपाई टुडू ने पुलिस पर नाइन एमएम की पिस्तौल से गोली चलानी शुरू की. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.
सब इंस्पेक्टर मंगल भकत ने दाग दीं सीधी गोलियां, सुपाई गिर पड़ा : झारखंड जगुआर (एबीएच) के सब इंस्पेक्टर मंगल भगत एके-47 रायफल से नक्सलियों पर गोली चला रहे थे. उनकी गोली सुपाई टुडू को लगी और वह गिर पड़ा. उसके शरीर में गोली लगने के चार निशान पाये गये.
डायरी में अंकित हैं कई के नाम व नंबर : सुपाई टुडू की जेब से पुलिस को लगभग 29 हजार रुपये, एक मोबाइल, एक सिम कार्ड व डायरी मिली है. जब्त नोटों में 2000 के 13, 500 का एक, 100 के 22, 20 के 49 और 10 रुपये का एक नोट शामिल हैं. जेब से मिली डायरी में कई मोबाइल नंबर और नाम अंकित हैं.
बाकी नक्सली भाग निकले, सोनाली पकड़ी गयी : मुठभेड़ के दौरान जब सुपाई मारा गया, तो नक्सलियों के पांव उखड़ गये. वे जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक महिला नक्सली को धर दबोचा. उसने अपना नाम सुमी हेंब्रम उर्फ सोनाली बताया. उसने बताया कि वह सुपाई की पत्नी है. पश्चिम बंगाल के लालगढ़ थानांतर्गत आंटीझाड़ा गांव की निवासी है. उसके पिता का नाम जमादार हेंब्रम है. दूसरी तरफ, उसके अन्य सहयोगी नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले.
डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे : टीम का नेतृत्व एसपी (अभियान) प्रणव आनंद झा ने किया. टीम में घाटशिला एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, डुमरिया थाना प्रभारी मोहम्मद कुद्दुश आदि शामिल रहे. उधर, सूचना पाकर डीजीपी डीके पांडेय, कोल्हान डीआइजी शंभू ठाकुर, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू व ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, घाटशिला एसडीओ सुशांत गौरव और गुड़ाबांदा के बीडीओ हारून रसीद मौके पर पहुंचे.
वर्ष 2017 का प्रारंभ पुलिस की सफलता का प्रतीक है. यह साल गुड़ाबांदा में नक्सलियों के सफाया का वर्ष साबित होगा. कान्हू मुंडा शीघ्र सरेंडर कर दे, अन्यथा उसका भी यही हश्र होगा. नक्सली विकास में बाधक हैं. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से विकास करना चाहती है. अभियान में शामिल पदाधिकारियों के लिए पांच लाख का इनाम एसएसपी को दिया जायेगा. जवानों को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा.
-डीके पांडेय, पुलिस महानिदेशक, झारखंड
एसपी (अभियान) प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए गठित ने 15 लाख के इनामी नक्सली सुपाई टुडू को मार गिराया. उसकी पत्नी हार्डकोर नक्सली सोनाली भी गिरफ्तार हुई है. यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.
-अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि जंगल में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गयी हैं. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके आधार पर मंगलवार की भोर में जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी सुपाई टुडू मारा गया. उसकी पत्नी गिरफ्तार हुई है.
– प्रणव आनंद झा, एसपी (अभियान), पूर्वी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement