11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को यूनियन की आमसभा आज, हंगामे की आशंका

जमशेदपुर : साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में मंगलवार को होने वाली जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा हंगामेदार हो सकती है. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सत्ता पक्ष यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव एसएल दास और कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल को आमसभा के भीतर घुसने से रोकने की कोशिश करेगा. आमसभा तीन […]

जमशेदपुर : साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में मंगलवार को होने वाली जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा हंगामेदार हो सकती है. इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सत्ता पक्ष यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव एसएल दास और कार्यकारी अध्यक्ष श्रीलाल को आमसभा के भीतर घुसने से रोकने की कोशिश करेगा. आमसभा तीन बजे से है, लेकिन रघुनाथ पांडेय ने कर्मचारियों से दिन के एक बजे से उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है.

उन्हें गेट पास और नवंबर या दिसंबर का वेतन पर्ची लेकर आने को कहा गया है. इसी आधार पर जुस्को यूनियन की सदस्यता की सत्यापन की जाएगी. कंपनी द्वारा आमसभा के लिए कर्मचारियों को दोपहर 1.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक रिलीज कर दिया गया है. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और महासचिव एसएल दास द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 3 जनवरी को आमसभा में श्रद्धांजलि और पिछले मीटिंग के मिनट्स को पढ़ने के बाद एजेंडा में सालाना प्रगति और आय-व्यय विवरण पेश होगा . चुनाव 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 20 तक का कराने के साथ ही को-ऑप्शन (सहयोजन) को शामिल किया गया है.

हाइकोर्ट में याचिका पर हो सकती है सुनवाई
जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव कराने की मांग पर एक केस झारखंड हाइकोर्ट में लंबित है. हाईकोर्ट में केस विपक्ष ने दायर किया है और मांग की है कि सारी चुनावी प्रक्रिया टाटा वर्कर्स यूनियन की तर्ज पर ही करायी जाये और डीसी व एसएसपी की देखरेख में चुनाव हो. यहीं नहीं, यह भी मांग की गयी है कि हर हाल में को-ऑप्शन समेत तमाम प्रक्रिया बैलेट पेपर से कराया जाये. इसके अलावा इन लोगों ने एजीएम पर रोक लगाने का भी आवेदन दिया था. लेकिन इस बीच कोर्ट बंद हो गया. इसकी लिस्टिंग नहीं हुई है.
‘रघुनाथ, एसएल दास व श्रीलाल की इंट्री रोकेंगे ’
पूर्व अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने बताया कि अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव एसएल दास और डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीलाल की इंट्री नहीं होने दी जायेगी. वे लोग कंपनी में अब नहीं है ऐसे में खुद का चुनाव वे कैसे करा सकते हैं.
विपक्ष को खारिज कर देंगे मजदूर : श्रीकांत देव
मजदूरों के लिए रघुनाथ पांडेय व उनकी टीम ने काम किया है. विपक्ष को मजदूर खारिज कर देंगे. मजदूरों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
-श्रीकांत देव, प्रवक्ता, जुस्को श्रमिक यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें