Advertisement
दोमुहानी में इंटकवेल का कार्य शुरू करें
जमशेदपुर: विश्व बैंक की टीम ने सोमवार को बागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजनाओं की कार्य प्रगति जानी. टीम में शामिल वरीय पदाधिकारी पी सत्यनारायण व परिमल ने निरीक्षण के क्रम में पेयजल अभियंताओं को सोनारी स्थित दोमुहानी में तुरंत इंटकवेल का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. टीम ने प्रोजेक्ट में विलंब न […]
जमशेदपुर: विश्व बैंक की टीम ने सोमवार को बागबेड़ा व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजनाओं की कार्य प्रगति जानी. टीम में शामिल वरीय पदाधिकारी पी सत्यनारायण व परिमल ने निरीक्षण के क्रम में पेयजल अभियंताओं को सोनारी स्थित दोमुहानी में तुरंत इंटकवेल का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. टीम ने प्रोजेक्ट में विलंब न हो इसे ध्यान में रखकर पेयजल अभियंताओं को योजना की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने व एजेंसी को तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया.
इससे पूर्व टीम ने परसुडीह कृषि बाजार उत्पाद समिति में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत प्रस्तावित जलमीनार निर्माण स्थल का मुआयना किया. यहां टीम ने जमीन अधिग्रहण समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में पेयजल विभाग के प्रोजेक्ट तकनीकी प्रभारी डीडी शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, एसडीओ अनुज कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
दोनों योजनाओं की साइट भी टीम ने देखी
विश्व बैंक की टीम बागबेड़ा अौर छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के इंटकवेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर टावर, पाइप लाइन समेत प्रोजेक्ट के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया व प्रगति की जानकारी ली. परसुडीह के अलावा घाघीडीह जेल के पीछे गिद्दीझोपड़ी पंचायत में बन रहे इंटकेवेल अौर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, कीताडीह जलमीनार बनाने के प्रस्तावित स्थल, छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के लिए हुडको व लोहावासा में बन रहे इंटकवेल अौर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट साइट का भी निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement