Advertisement
नया साल, डांस…मस्ती…म्यूजिक
जमशेदपुर. नववर्ष के पहले दिन डिमना लेक में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के सैलानी भी डिमना लेक में पिकनिक मनाने पहुंचे थे. यहां पर बीस हजार से ज्यादा लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. लेक साइड, बड़ा मैदान, गेस्ट हाउस क्षेत्र, ऊंचाई पर पिकनिक […]
जमशेदपुर. नववर्ष के पहले दिन डिमना लेक में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ जुटी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के सैलानी भी डिमना लेक में पिकनिक मनाने पहुंचे थे. यहां पर बीस हजार से ज्यादा लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. लेक साइड, बड़ा मैदान, गेस्ट हाउस क्षेत्र, ऊंचाई पर पिकनिक मनाने वाले लोग चारों तरफ भरे हुए थे.
डीजे की म्यूजिक पर डांस-मस्ती के साथ लोगों ने डिमना लेक में पिकनिक मनायी अौर शाकाहारी-मांसाहारी पकवान का भी लुत्फ उठाया. दोपहर तक भोजन करने के बाद पिकनिक मनाने लोग लेक साइड में घूमने का मजा लिया अौर युवा सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे. पिकनिक पर होने वाली भीड़ को देखते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज से लेकर पूरे डिमना लेक क्षेत्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. लेक साइड, बड़ा मैदान, ऊपर के क्षेत्र में दो सौ से ज्यादा आइआरबी, क्यूआर्टी, जैप अौर जिला पुलिस के जवान व पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. डिमना लेक में व्यवस्थित पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. बस, कार, दुपहिया समेत छोटे-बड़े वाहन को लेक तक अौर बड़ा मैदान तक खड़ा किया गया था.
रास्ते किनारे भी छोटे बड़े वाहन खड़े कर दिये गये थे, जिसके कारण पिकनिक स्थलों में जाने वाले रास्ते पर दिन में कई बार जाम लगता रहा. डिमना लेक में पिकनिक मनाने वाले अधिकांश लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं दिखे. पिकनिक स्पॉटों पर डस्टबीन अौर सफाई की व्यवस्था नहीं थी. लोग जहां खा रहे थे उसके एक किनारे में जूठन अौर थर्मोकोल प्लेट फेंक रहे थे. डिमना लेक में लेक साइड अौर बड़े मैदान किनारे लगे ठेलानुमा दुकानों में कैशलेस ट्रांजेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement