14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटी कांट्रेक्ट से हटाने पर राकेश ने करायी हत्या

जमशेदपुर.मानगो डिमना रोड संजय पथ में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट में राजेश कुमार दास की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. आदित्यपुर में कांग्रेसी नेता सान बाबू हत्याकांड में फरार उलीडीह सुंदरगार्डेन निवासी राकेश सिंह ने आपसी दुश्मनी को लेकर बिल्डर दिनेश दास के भतीजे राजेश कुमार दास की हत्या करायी. पुलिस ने […]

जमशेदपुर.मानगो डिमना रोड संजय पथ में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट में राजेश कुमार दास की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. आदित्यपुर में कांग्रेसी नेता सान बाबू हत्याकांड में फरार उलीडीह सुंदरगार्डेन निवासी राकेश सिंह ने आपसी दुश्मनी को लेकर बिल्डर दिनेश दास के भतीजे राजेश कुमार दास की हत्या करायी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रभावती अपार्टमेंट के सुरक्षागार्ड राजा और जयप्रकाश नगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस मामले में अन्य पांच की तलाश कर रही है. पेटी कांट्रेक्ट से हटाने का विवाद बिल्डर को महंगा पड़ा. गिरफ्तार नीरज सिंह व गार्ड राजा ने पुलिस को बताया है कि राकेश सिंह बिल्डर दिनेश दास का पेटी में काम करते थे. कुछ माह पूर्व बिल्डर ने राकेश सिंह को काम देना बंद कर दिया और उसे निकाल दिया. राकेश सिंह ने एक फ्लैट भी बिल्डर से कब्जा कर रखा था. इसी बात को लेकर राकेश सिंह और बिल्डर के बीच विवाद बढ़ गया.

कब्जा किये गये फ्लैट को छोड़ने के लिए राकेश सिंह बिल्डर से रंगदारी मांगने लगा. बिल्डर के बयान पर राकेश सिंह के खिलाफ उलीडीह थाना में रंगदारी व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस राकेश सिंह की तलाश कर रही थी. इस बीच राकेश सिंह ने बिल्डर की साइट पर तैनात सुरक्षाकर्मी राजा को अपने ग्रुप में शामिल कर कुछ बाहरी लोगों की मदद से बिल्डर के भतीजा राजेश कुमार की हत्या कर दी.

50 हजार में हुआ था सौदा

पुलिस ने छानबीन में पाया है कि राकेश सिंह ने हत्या करने की योजना बनायी. हत्या में शामिल सभी लोगों को घटना के दिन पहले खाना खिलवाया और शराब पिलवायी. इसके बाद प्रभावती अपार्टमेंट की तरफ ले जाकर छोड़ दिया. कुछ देर बाद बिल्डर का भतीजा राजेश साइट पर आया, तो सभी ने मिलकर साजिश के तहत पीट दिया. हत्या करने के लिए राकेश ने सभी को 50 हजार रुपये देने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें