Advertisement
तोते खेमे के पदाधिकारी इस्तीफा दें : चंद्रभान गुट
जमशेदपुर . टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान गुट ने तोते खेमा से यूनियन पदाधिकारी बनने वाले पदाधिकारियों से पूर्व पद से इस्तीफा देने की मांग की है. टेल्को कॉलोनी में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूनियन में एक पदाधिकारी दो पद पर नहीं रह सकते हैं. जब तोते खेमा का आम […]
जमशेदपुर . टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान गुट ने तोते खेमा से यूनियन पदाधिकारी बनने वाले पदाधिकारियों से पूर्व पद से इस्तीफा देने की मांग की है. टेल्को कॉलोनी में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूनियन में एक पदाधिकारी दो पद पर नहीं रह सकते हैं. जब तोते खेमा का आम सभा एवं कमेटी मीटिंग संवैधानिक है, तो पदाधिकारी पूर्व पद से इस्तीफा देने से क्यों डर रहे हैं. पहले तोते खेमा के पदाधिकारियों को सत्ता का सुख दायक कर कर्मचारी हित की बात करना चाहिये. पूर्व के पद से इस्तीफा नहीं देने से पदाधिकारियों का चेहरा बेनकाब हो रहा है. अध्यक्ष, महामंत्री के साथ नहीं बैठने की बात कहे वाले तोते खेमा के पदाधिकारी महामंत्री के साथ बैठ रहे हैं.
कर्मचारियों का वेतन लंबित
टेल्को वर्कर्स यूनियन नेताओं की आपसी लड़ाई में यूनियन ऑफिस के तीन कर्मियों को वेतन लंबित हो गया है. पूर्व में भी कर्मचारियों का वेतन यूनियन की लड़ाई में बाधित था. समझौते के बाद यूनियन का नया एकाउंट खुला,लेकिन पुन: विवाद होने से तीन कर्मियों का वेतन रूक गया.
पूर्व महामंत्री के आवास पर सबकी नजर : यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के गोपेश्वर पार्क स्थित आवास पर सबकी नजर है. जल्द ही उक्त आवास खाली होना है.आखिर यह आवास किसको आवंटित होगा. इसकी चरचा अभी से शुरू हो गयी है. चरचा है कि वर्तमान महामंत्री प्रकाश कुमार ने गोपेश्वर पार्क स्थित आवास के लिए अब तक पुराना आवास महामंत्री बनने के बाद भी नहीं छोड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement