13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश को चुनौती देने के कारण उपेंद्र सिंह को मौत के घाट उतारा

जमशेदपुर: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर बाजार से गिरफ्तार अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर सुधीर दूबे को पुलिस टीम सोमवार की शाम को शहर ले आयी है. सुधीर दूबे से अमित राय और उपेंद्र सिंह हत्याकांड के संबंध में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने पूछताछ की. पुलिस […]

जमशेदपुर: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर बाजार से गिरफ्तार अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर सुधीर दूबे को पुलिस टीम सोमवार की शाम को शहर ले आयी है. सुधीर दूबे से अमित राय और उपेंद्र सिंह हत्याकांड के संबंध में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम ने पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुधीर दूबे ने पूछताछ में दोनों हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
सुधीर ने पुलिस को बताया कि उपेंद्र सिंह द्वारा लगातार अखिलेश सिंह को चुनौती दी जा रही थी अौर विरोधियों के साथ मिल कर अखिलेश पर हमले की योजना बनायी जा रही थी. कोर्ट परिसर में हमले की घटना के पीछे भी उपेंद्र सिंह का ही दिमाग था तथा अमित राय को सहयोग कर रहा था. जिसके कारण उसने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनायी अौर हरीश, विनोद कुमार, विक्की, शिवा रेड्डी, संजय सिंह जोजो अौर अन्य की मदद से उसे बार भवन में ठिकाने लगवाया.

अमित राय की हत्या के संबंध में सुधीर ने बताया कि अमित राय पूर्व में उन लोगों के साथ था. जेल से छूटने के बाद अमित राय उपेंद्र सिंह के साथ मिल गया था. सितंबर माह में अमित राय ने स्वयं अपने ऊपर फायरिंग करायी अौर अखिलेश, कन्हैया अौर उसके नाम से एफआइआर करा दी. उस समय वह बहन की शादी की तैयारी में व्यस्त था. एफआइआर में नाम आने के कारण पुलिस उसके गांव तक पहुंच गयी, जिसके कारण उसे बहन की शादी में परेशानी हुई. इसके कारण उसे गहरा आघात लगा था. किसी तरह छुप कर उसने नवंबर में बहन की शादी की. बहन की शादी से निपटने के बाद उसने उपेंद्र अौर अमित राय को मारने की योजना बनायी. उसने पहले अमित राय को दिमाग देने वाले उपेंद्र सिंह को ठिकाने लगवाया अौर उसके बाद अमित राय को भी मौत के घाट उतरवा दिया.

अमित की हत्या करने वालों का नाम बताया
सुधीर ने पुलिस को पूछताछ में अमित राय की हत्या में शामिल अपराधियों के नाम बता दिये हैं, जिसके बाद सभी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सुुधीर के बताने के अनुसार पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
निशाने पर कौन-कौन, पुलिस कर रही है पूछताछ
उपेंद्र सिंह, अमित राय की हत्या के बाद कौन-कौन निशाने पर थे, पुलिस सुधीर दूबे से यह पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले दिन की पूछताछ में सुधीर टाल-मटोल कर रहा है अौर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें