Advertisement
बक्सर में सुधीर के साथ था कन्हैया !
आरपी रवि जज पर फायरिंग के बाद सुधीर की डुमरांव से हुई थी गिरफ्तारी जमशेदपुर : अखिलेश सिंह के शूटर सुधीर दूबे के बक्सर में गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को यह भी सूचना थी कि कन्हैया सिंह भी साथ में है. पुलिस टीम ने सुधीर से कन्हैया सिंह के बारे में पूछताछ की, लेकिन […]
आरपी रवि जज पर फायरिंग के बाद सुधीर की डुमरांव से हुई थी गिरफ्तारी
जमशेदपुर : अखिलेश सिंह के शूटर सुधीर दूबे के बक्सर में गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को यह भी सूचना थी कि कन्हैया सिंह भी साथ में है. पुलिस टीम ने सुधीर से कन्हैया सिंह के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. हांलाकि पुलिस को कन्हैया सिंह का लोकेशन भी बिहार के भोजपुर में मिल रहा है.
पुलिस की एक टीम जाल बिछाकर कन्हैया और हरीश की तलाश में लगी हुई है. सुधीर दूबे अखिलेश सिंह से साथ हमेशा रहता था. सुधीर अखिलेश का सबसे करीबी माना जाता है. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया है कि अमित पर सुवर्णरेखा फ्लैट में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में अमित ने उसके नाम से मामला दर्ज कराया. पुलिस उसके घर में छापेमारी करने जा रही थी. उसके घर में बहन की शादी थी, इस दौरान छापेमारी उसे नागवार लगी. उसने बदले की भावना से अमित राय की हत्या करायी. उपेंद्र सिंह हत्याकांड में शामिल होने के बिंदु पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को सुधीर की गिरफ्तारी के बाद से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
आरपी रवि जज पर फायरिंग में 2008 सितंबर में जेल गया था
साकची जेल चौक के निकट जज आरपी रवि पर फायरिंग के बाद पुलिस ने पहली बार सुधीर दूबे को बिहार के डुमरांव से गिरफ्तार किया था. वर्ष 08 से सितंबर माह से सुधीर जेल में बंद था. सुधीर दूबे, कन्हैया सिंह व सचिन सिंह एक साथ जेल से बाहर निकले थे. जेल से निकलते ही परसुडीह पुलिस की टीम तीनों को पकड़ कर थाना ले गयी, लेकिन सभी को बाद में छोड़ दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement