11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील ने सौंपा नक्शा व प्रस्ताव

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी की हुई पहली बैठक में 86 बस्ती की क्या मॉडयूलिटी होगी, उसे कहां शामिल किया जायेगा, इस पर मंथन हुआ. बैठक में टाटा स्टील द्वारा इंडस्ट्रियल टाउन का नक्शा समेत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे अंतिम नहीं माना […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी की हुई पहली बैठक में 86 बस्ती की क्या मॉडयूलिटी होगी, उसे कहां शामिल किया जायेगा, इस पर मंथन हुआ. बैठक में टाटा स्टील द्वारा इंडस्ट्रियल टाउन का नक्शा समेत प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे अंतिम नहीं माना गया. उपायुक्त ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों को पूर्ण प्रस्ताव बना कर देने तथा इस बात का ध्यान देने का निर्देश दिया है कि इंडस्ट्रियल टाउन का क्षेत्र एक रूप (पूरी चौहद्दी एक साथ) रहे. साथ ही जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को तीन-चार दिनों के अंदर वार्डवार क्षेत्रफल, जनसंख्या की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
उसके बाद कमेटी इंडस्ट्रियल टाउन का क्या स्वरूप होगा इसकी रिपोर्ट अौर अनुशंसा सरकार को भेजेगी. सोमवार को हुई बैठक में एडीसी सुनील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज, लैंड एवं स्टेट के चीफ अजय सहाय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जनगणना के अनुसार रिपोर्ट बनाने का निर्देश : टाटा स्टील की अोर से लाये गये प्रस्ताव में इंडस्ट्रियल टाउन की चौहद्दी, आंकड़े पर अंतिम सहमति नहीं बनी. उपायुक्त ने वर्ष 2011 की जनगणना में तय प्रगणक ब्लॉक (कुल 243) के आधार पर किस वार्ड में कितने प्रणगक ब्लॉक हैं, उसकी आबादी क्या है, इंडस्ट्रियल टाउन (कंपनी कमांड क्षेत्र) अौर जेएनएसी क्षेत्र में कितने प्रगणक ब्लॉक हैं, उसकी बाउंड्री-चौहद्दी क्या होगी, उसकी क्या जन संख्या है इसका ठोस प्रस्ताव बना कर देने का निर्देश टाटा स्टील को दिया.सरकार ने मांगी है रिपोर्ट : सरकार ने उपायुक्त को पत्र लिख कर इंडस्ट्रियल टाउन शिप की चौहद्दी, क्षेत्रफल अौर जनसंख्या क्या होगी यह तय कर रिपोर्ट की मांग की गयी थी, जिसको लेकर बैठक कर सभी बिंदुअों पर चर्चा हुई.
पूर्व के सुझावों पर विचार किया गया : उपायुक्त
उपायुक्त ने बताया कि जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक हुई है. पूर्व में आये दिशा-निर्देश व सुझाव पर विचार किया गया तथा जनसंख्या अौर क्षेत्रफल की पहचान पर ध्यान दिया गया. बैठक में स्पष्ट ड्राफ्ट नहीं तैयार हो पाया है. प्रस्ताव को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. वार्ड वार क्षेत्रफल अौर जनसंख्या को एकत्रित करने के लिए जेएनएसी को निर्देश दिया गया है. वैसे क्षेत्र (86 बस्ती) जो 1985 के लीज समझौते में लीज में शामिल थे अौर 2005 में छूट गये उसके संदर्भ में आकलन किया जा रहा है कि उसकी मॉड्यूलिटी क्या होगी, उसे कहां शामिल करेंगे.
सीएम के निर्णय के आलोक में गठित हो संचालन समिति : जवाहरलाल शर्मा
मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने इंडस्ट्रियल टाउन के मुद्दे पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 10 सितंबर 2014 अौर 22 सितंबर 2014 की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में संचालन समिति का गठन करने की मांग की है, ताकि सर्वोच्च न्यायालय के 1989 में दिये गये आदेश की अवेहलना नहीं हो अौर नगर निगम के लिए जारी अधिसूचना का विरोध भी न हो. श्री शर्मा ने कहा है कि रघुवर दास ने बैठक में 50 प्रतिशत वोटिंग से चुन कर आने, 25 प्रतिशत टाटा स्टील व 25 प्रतिशत सरकार के प्रतिनिधि का प्रस्ताव दिया था, जबकि उन्होंने 60 प्रतिशत जनता, 20 प्रतिशत टाटा स्टील अौर 20 प्रतिशत सरकार के प्रतिनिधि होने का प्रस्ताव दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें