शादाब खान के पिता एेनुद्दीन खान धातकीडीह स्थित मक्का मसजिद के महासचिव हैं अाैर दादा मैनेजर खान शहर के प्रमुख व्यवसायी रहे हैं. शादाब खान के परिवार के सदस्याें ने बताया कि शनिवार व रविवार काे सऊदी में छुट्टी रहने के कारण यह तय नहीं है कि शादाब का पार्थिव शरीर जमशेदपुर कब लाया जायेगा.
घटना की जानकारी देते हुए परिवार के सदस्याें ने बताया कि चार साल से शादाब खान सऊदी अरब के जीजान की एक कंपनी में कार्यरत था. मदीना से वे जियारत करने के बाद गाड़ी में अपने चार अन्य पाकिस्तानी दाेस्ताें के साथ मक्का शरीफ जा रहा था. उसी दौरान गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा हो गया. जिसमें शादाब के साथ उसके दो पाकिस्तानी दोस्तों की मौत हो गयी.