Advertisement
बैंक से नहीं निकले फीस के पैसे, तो छात्रा ने दे दी जान
जमशेदपुर : कॉलेज की फीस जमा करने के लिए कथित रूप से बैंक से पैसा नहीं मिल पाने पर बीएड की छात्रा बिंदु सिंह (22) ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा एमजीएम थाना क्षेत्र के बेताकोचा गांव की रहने वाली थी. बिंदु की भाभी रेवती सिंह ने बताया कि उसकी ननद सालबनी […]
जमशेदपुर : कॉलेज की फीस जमा करने के लिए कथित रूप से बैंक से पैसा नहीं मिल पाने पर बीएड की छात्रा बिंदु सिंह (22) ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा एमजीएम थाना क्षेत्र के बेताकोचा गांव की रहने वाली थी.
बिंदु की भाभी रेवती सिंह ने बताया कि उसकी ननद सालबनी के जामिनी कांत बीएड कॉलेज में पढ़ती थी. उसने 40 हजार रुपये एसकेएस फाइनेंस से लोन लेकर छह महीने पहले बीएड में दाखिला लिया था. कॉलेज की दूसरी किस्त जमा करने के लिए रेवती ने गांव के ही एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये कर्ज लिये थे. कर्ज देने वाले व्यक्ति ने रेवती को पुराने नोट दिये थे. उसने पुराने नोटों को बैंक में जमा कर दिया था. फीस की अगली किस्त (30 हजार रुपये) 10 दिसंबर को जमा करनी थी. बिंदु पिछले तीन-चार दिनों से ग्रामीण बैंक की भिलाई पहाड़ी शाखा में फीस के लिए रुपये निकालने जा रही थी. लेकिन, बैंक में कैश नहीं होने की वजह से पैसे नहीं मिल पा रहे थे.
मंगलवार को बैंक से उसे केवल तीन हजार रुपये मिले थे. जरूरत (30 हजार) के मुताबिक रुपये नहीं निकल पाने से वह परेशान थी. बुधवार को भी वह पैसा निकालने के लिए अपनी सहेली आदुर्षी सिंह के साथ बैंक गयी. लेकिन, पैसा नहीं मिला. बिंदु के घर आने के बाद परिवार के लोग खेत में काम करने चले गये. इसके बाद उसने फांसी लगा ली. खेत से लौटने पर जब बिंदु ने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को शक हुआ. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो बिंदु फंदे पर लटकी मिली.
बैंक से रुपये नहीं मिलने के कारण बिंदु कॉलेज की फीस नहीं जमा कर पा रही थी. इस कारण से वह तनाव में थी. बार-बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी जब उसे रुपये नहीं मिले, तो उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
रायमुणी मार्डी, सरपंच, बेताकोचा गांव
बैंक के चेयरमैन से इस संदर्भ में बातचीत हुई है. उन्होंने जांच के बाद मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
राजेश कुमार शुक्ल, निदेशक (झारखंड ग्रामीण बैंक)
किसी जरूरतमंद को पैसे के लिए नहीं लौटाया गया है. उक्त लड़की को पैसे दिये गये या नहीं, यह अभी नहीं बता सकता. मामले की जांच करेंगे. अगर वह बैंक आयी थी, तो किन परिस्थितियों में उसे कैश नहीं मिला, यह पता किया जायेगा.
इंदरजीत सिंह, ब्रांच मैनेजर (झारखंड ग्रामीण बैंक, भिलाई पहाड़ी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement