17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों झोपड़ियां तोड़ी गयीं

आदित्यपुर: विभाग वन भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए सक्रिय हो गया है. पहले वन विभाग की जमीन की घेराबंदी की जा रही है और उसके बाद उसके अंदर के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसी रणनीति के तहत दिंदली व भाटिया क्षेत्र में आरआइटी मोड़ के पास सोमवार को अतिक्रमण हटाये गये. […]

आदित्यपुर: विभाग वन भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए सक्रिय हो गया है. पहले वन विभाग की जमीन की घेराबंदी की जा रही है और उसके बाद उसके अंदर के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसी रणनीति के तहत दिंदली व भाटिया क्षेत्र में आरआइटी मोड़ के पास सोमवार को अतिक्रमण हटाये गये. यहां पर बने चार दर्जन झोपड़ीनुमा दुकान व दो-चार घरों पर पोकलेन चलाकर ध्वस्त किया गया.

कार्रवाई के दौरान स्वयं विभाग के डीएफओ सरायकेला ए तिग्गा के अलावा रेंजर सुरेश प्रसाद, फॉरेस्टर दिलीप कुमार मिश्रा, फॉरेस्ट गार्ड कोडरो हेस्सा व कई सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे. डीएफओ श्री तिग्गा ने बताया कि यहां पूरी वन भूमि की घेराबंदी चहारदीवारी से की जा रही है. इसके अंदर के सभी अतिक्रमण हटाये जायेंगे. इसके अलावा सभी जगहों पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बसी बस्तियों को भी हटाया जायेगा. इसकी सूची बनाकर कार्रवाई की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जेएमटी के पास तोड़े गये होटल
वन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र में जेएमटी के पास वन भूमि पर बनाये गये दो झोपड़ीनुमा होटलों को तोड़ दिया गया. यहां पर रेलवे लाइन के पास वन भूमि पर हाल के वर्षों में बस्ती बस गयी है. एक साल पहले भी यहां पर से अतिक्रमण हटाया गया था. विभाग ने पुन: यहां से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है.
सीतारामपुर से भी हटेगा अतिक्रमण
वन विभाग द्वारा सीतारामपुर व मीरूडीह क्षेत्र में भी वन भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है. कार्रवाई के लिए सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. इसके बाद नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए जमीन खाली करने की नोटिस आदि की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां अधिकतर लोगों ने जमीन माफियाओं से वन विभाग की जमीन खरीदी है. इसलिए वन भूमि बेचने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी.
सीआरपीएफ को मिलेगी जमीन
डीएफओ श्री तिग्गा के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है. इसके लिए दिंदली-भाटिया क्षेत्र में दस एकड़ वन भूमि मुहैया करायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यहां सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर, अस्पताल, जवानों के बैरक आदि का निर्माण होगा.
जयप्रकाश उद्यान की घेराबंदी शुरू
जयप्रकाश उद्यान को विकसित करने के लिए विभाग ने इसकी घेराबंदी शुरू कर दी है. पहले चरण में चहारदीवारी बनाने का काम चल रहा है. इसके बाद उद्यान का सौंदर्यीकरण करते हुए यहां गेट, पाथवे, शौचालय, पेयजल व बैठने की व्यवस्था की जायेगी. यह प्रोजेक्ट एक करोड़ से अधिक का है इसलिए काम विभाग स्वयं नहीं कर भवन निर्माण विभाग को ठेका दिया है. यहां भी चहारदीवारी बन जाने के बाद अतिक्रमण हटाये जायेंगे और रास्तों को बंद कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें