मेंस कांग्रेस ने शिकायत संग्रह अभियान चलाकर डीआरएम के सामने यह बात रखी थी. तब मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने बकाया भुगतान का आदेश दिया है.
मंडल संयोजक ने रनिंग कर्मचारियों के समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रखने काे कहा है. बैठक में 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर, सहायक चालकों से कपलिंग न कटवाना और मंडल के रनिंग रूम की स्थित में सुधार पर भी चर्चा की गयी. दीपक कुमार, एसके पांडे, एके स्वांई, एसी फर्नांडो, आरके पांडे, आरएन शर्मा, शैलेंद्र कुमार, एमके सिन्हा, वीपी चौबे, एसके गुप्ता, राहुल कुमार, विरेन कुमार, आर के मिश्रा सहित मंडल के लोग उपस्थित थे.