13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों के लंबित बकाये भत्ते का भुगतान इसी माह

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के रनिंग और अन्य विभागों के कर्मचारियों को वर्ष 2013-14, 2014-15 और 2015-16 का टीए, ओवर टाइम व एजुकेशन भत्ता के मद में बकाया राशि इसी माह मिल सकती है. रेलवे मेंस कांग्रेस मंडल रनिंग शाखा के की बैठक में मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि लगभग 20 करोड़ रुपये […]

जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के रनिंग और अन्य विभागों के कर्मचारियों को वर्ष 2013-14, 2014-15 और 2015-16 का टीए, ओवर टाइम व एजुकेशन भत्ता के मद में बकाया राशि इसी माह मिल सकती है. रेलवे मेंस कांग्रेस मंडल रनिंग शाखा के की बैठक में मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि लगभग 20 करोड़ रुपये इस माह बकाया भत्ता के मद में मिलेंगे.

मेंस कांग्रेस ने शिकायत संग्रह अभियान चलाकर डीआरएम के सामने यह बात रखी थी. तब मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने बकाया भुगतान का आदेश दिया है.

मंडल संयोजक ने रनिंग कर्मचारियों के समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रखने काे कहा है. बैठक में 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर, सहायक चालकों से कपलिंग न कटवाना और मंडल के रनिंग रूम की स्थित में सुधार पर भी चर्चा की गयी. दीपक कुमार, एसके पांडे, एके स्वांई, एसी फर्नांडो, आरके पांडे, आरएन शर्मा, शैलेंद्र कुमार, एमके सिन्हा, वीपी चौबे, एसके गुप्ता, राहुल कुमार, विरेन कुमार, आर के मिश्रा सहित मंडल के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें