जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के समीप गोलचक्कर पर लाइट सिग्नल लगेगा. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस द्वारा जल्द टेंडर (कोटेशन) निकाल कर रेट की मांग की जायेगी. नगर निकाय की योजना चयन समिति की हुई बैठक में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर, बस स्टैंड गोलचक्कर अौर मानगो चौक पर लाइट सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया था. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा फिलहाल एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर में लाइट सिग्नल लगाने की योजना बनायी गयी है, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर जल्द काम शुरू किया जायेगा.
जाम मुक्त के लिए बनाया गया है बड़ा गोलचक्कर. एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर में हमेशा जाम लग जाता था. नजदीक में अस्पताल, कोर्ट होने तथा छुट्टी के समय स्कूलों के वाहन जाम में फंसने के कारण बच्चों से लेकर सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
सितंबर माह में एसडीअो सूरज कुमार, सिटी एसपी प्रशांत आनंद एवं जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा ने जाम वाले स्थान मानगो चौक, एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर समेत अन्य स्थानों का जायजा लिया था अौर दोनों गोलचक्करों को बड़ा तथा सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया था.
मानगो चौक पर सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण भी हटाया गया था, लेकिन उसके आगे सड़क चौड़ीकरण अौर गोलचक्कर बड़ा करने का कोई काम नहीं हुआ. स्पर्श हॉस्टल के किनारे का हिस्सा, एमजीएम अस्पताल के पीछे के हिस्से अौर नर्स क्वार्टर के गेट-बांउड्री को हिस्से को मिला कर एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर को बड़ा करने के लिए स्थान बनाया गया है, जिससे गोलचक्कर काफी बड़ा हो गया है अौर फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है.