11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंग हो सकती है टेल्को वर्कर्स यूनियन

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष के खेमे में सुलह की अंतिम कोशिश जारी है, लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा सुलह के पक्ष में तैयार नहीं है. बनते-बिगड़ते समीकरण के बीच चरचा है कि महामंत्री सुलह न होने की स्थिति में यूनियन को भंग करने की घोषणा कर सकते […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष के खेमे में सुलह की अंतिम कोशिश जारी है, लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा सुलह के पक्ष में तैयार नहीं है. बनते-बिगड़ते समीकरण के बीच चरचा है कि महामंत्री सुलह न होने की स्थिति में यूनियन को भंग करने की घोषणा कर सकते हैं.

चंद्रभान खेमे ने भी यूनियन को भंग कर नये सिरे से चुनाव की मांग को लेकर 11 दिसंबर से पूर्व आमसभा बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को प्रबंधन के साथ 19 ऑफिस बियररों की बैठक में भी कुछ सदस्यों ने कमेटी भंग कर चुनाव करने की बात उठायी थी. सुलह नहीं होने की स्थिति में टेल्को वर्कर्स यूनियन के भंग होने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि महामंत्री प्रकाश कुमार इसे अफवाह बता रहे हैं. जबकि तोते खेमा सुलह की बात से इनकार कर रहा है.
चंद्रभान खेमा ने बैठक कर प्रबंधन से महामंत्री ने ग्रेड वार्ता शुरू कराने की मांग की : एक सप्ताह के अंदर ग्रेड वार्ता शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री ने प्रबंधन को पत्र सौंपा. मांग पत्र में लंबित ग्रेड रिवीजन पर वार्ता शुरू करने की मांग शामिल है. अध्यक्ष, महामंत्री शनिवार को जनरल ऑफिस में ही ज्यादा समय दिखे.
प्रबंधन से परचा की निष्पक्ष जांच की मांग : यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रबंधन को पत्र सौंप कंपनी परिसर में फाउंड्री डिवीजन सहित अन्य जगहों पर बंटे परचा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. महामंत्री प्रकाश कुमार का आरोप है कि कर्मचारियों को दिगभ्रमित करने और सहानुभूति लेने के लिए तोते खेमा परचा का वितरण कर रहा है. ताकि कर्मचारियों का सहानभूति लिया जा सके.
अध्यक्ष मिला सकते हैं तोते व चंद्रभान के खेमे से हाथ
टेल्को वर्कर्स यूनियन में शह-मात का खेल जारी है. चरचा है कि अध्यक्ष अमलेश कुमार अंतिम समय में तोते खेमा और महामंत्री प्रकाश कुमार चंद्रभान खेमा से हाथ मिला सकते हैं. बिरसानगर में अध्यक्ष खेमा और तोते खेमा में एक दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. महामंत्री खेमा की इन दिनों चंद्रभान सिंह खेमे से नजदीकियां बढ़ने की बात सामने आ रही है. चंद्रभान खेमा कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को रोकने के लिए महामंत्री खेमा से हाथ मिला सकते हैं.
आमसभा में उठ सकती है कमेटी भंग करने की मांग
11 दिसंबर को कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा की ओर से बुलायी गयी आमसभा में यूनियन को भंग करने की मांग उठ सकती है. सूत्र बताते हैं कि कर्मचारियों के बीच कुछ नेता अभियान चला यूनियन को भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने की वकालत कर रहे हैं. एेसे नेता कर्मचारियों के बीच यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री के साथ ही यूनियन के सभी पदाधिकारी को बराबर का दोषी ठहरा रहे हैं. ऐसे में 11 दिसंबर की आमसभा में यूनियन भंग करने की मांग का उठाना तय माना जा रहा है.
कमेटी भंग करने की मांग
टेल्को में शनिवार को चंद्रभान खेमा ने गोपेश्वर वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले बैठक की. बैठक में मौजूद मेंबरों ने कमेटी भंग कर चुनाव कराने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि तोते खेमा के 61 मेंबरों का जवाब कंपनी के 3885 कर्मचारी समय आने पर देंगे. बैठक में मौजूद शेखर सिंह, नियाज खान, केके सिंह, अरुण सिंह आदि ने चंद्रभान खेमेे के पहल का समर्थन करते हुए पूरी टीम को दोषी ठहराया. चरचा है कि 11 दिसंबर के पूर्व चंद्रभान खेमा आमसभा बुलाने की तैयारी में जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें