Advertisement
अब अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम
तोते के निलंबन के बाद सतह पर आया यूनियन विवाद जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं में आपसी विश्वास खत्म होता जा रहा है, और अब अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. रविवार को दो अलग-अलग जगह लिट्टी पार्टी आयोजित कर अध्यक्ष -महामंत्री खेमा तथा कार्यकारी अध्यक्ष खेमा ने ऑफिस बियरर, […]
तोते के निलंबन के बाद सतह पर आया यूनियन विवाद
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं में आपसी विश्वास खत्म होता जा रहा है, और अब अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी जोर पकड़ने लगी है. रविवार को दो अलग-अलग जगह लिट्टी पार्टी आयोजित कर अध्यक्ष -महामंत्री खेमा तथा कार्यकारी अध्यक्ष खेमा ने ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों को अपने- अपने पक्ष में गोलबंद कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद अब कार्यकारी अध्यक्ष के निलंबन पर रोक लगेगी या अंदरुनी कलह तख्ता पलट की ओर अग्रसर होगी, इस पर सबकी नजर लगी हुई है.
24 की कमेटी मीटिंग पर गोलबंदी : 24 नवंबर को ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के आदेश पर आमसभा के लिए कमेटी मीटिंग बुलायी गयी है. इसे लेकर गोलबंदी तेज हो गयी है. कमेटी मीटिंग होगी या नहीं इस पर भी संशय है. क्योंकि महामंत्री प्रकाश कुमार ने इसे गलत करार दिया है.
संभावना जतायी जा रही है कि 25 को मुंबई में होने वाली पीएफ ट्रस्टी की बैठक में जाने से पूर्व महामंत्री यूनियन कार्यालय बंद करने की घोषणा कर दें. 23 को महामंत्री के साथ पीएफ ट्रस्टी के सदस्य अशोक मिश्रा को बैठक में जाना है. बैठक को लेकर तोते खेमा रणनीति बनाने में जुट गया है. तोते खेमा सर्वसम्मति से तय करेगा पदाधिकारी : यूनियन के अंदर चल रही गुटबाजी से हर बार तख्तापलट की अटकले लगने लगती है साथ ही नये समीकरण भी उभरने लगते हैं. इस बार अध्यक्ष और महामंत्री एकजुट हैं तो कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के नेतृत्व में नाराज खेमा तख्ता पलट की मुहिम में जुटा हुआ है. अंदर ही अंदर अध्यक्ष, महामंत्री से लेकर अन्य पदाधिकारियों के नाम पर चर्चा भी हो रही है. कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को अध्यक्ष के रूप में आगे रख कर नाराज खेमा नया महामंत्री चुनने की रणनीति पर काम कर रहा है.
इसके लिए ऑफिस बियररों में सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान में ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के मुखर होने से चर्चा है कि इन्हीं में से किसी को महामंत्री के रूप में आगे लाया जाये. जबकि संतोख सिंह, रणविजय, एचएस सैनी भी अपनी भूमिका निभाने को उत्सुक हैं. तोते खेमे का टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन के साथ भी समीकरण बनने की चरचा है. इसमें भी अध्यक्ष के रूप में गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर प्रवीण सिंह या प्रकाश विश्वकर्मा की संभावनाएं तलाशी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement